बोलेरो में लाई जा रही 2100 बोतल शराब जब्त:सुपौल में 2 तस्कर भी धराए, वाइन की कीमत 2 लाख रुपए

Sep 1, 2025 - 16:30
 0  0
बोलेरो में लाई जा रही 2100 बोतल शराब जब्त:सुपौल में 2 तस्कर भी धराए, वाइन की कीमत 2 लाख रुपए
सुपौल में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे SP आरएस शरथ ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि किशनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बोलेरो कार से 2100 बोतल (630 लीटर) नेपाली देसी शराब बरामद की है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। किशनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 31 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। मलाढ़ गांव स्थित नेशनल हाईवे 327A पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो कार (नंबर BR50Z1713) को रोका गया। जांच में कार से 2100 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई। प्रत्येक बोतल में 300 मिलीलीटर शराब थी। पुलिस ने मौके से 2 तस्करों को किया गिरफ्तार पुलिस ने मौके से 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में शेखर सुमन (पिता-अमरेंद्र यादव, लिटयाही वार्ड नंबर 17) और सिंटु कुमार (पिता-धीरेंद्र यादव, जरौली वार्ड नंबर 15) शामिल हैं। दोनों आरोपी सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों को भेजा जा रहा न्यायिक हिरासत में इस मामले में किशनपुर थाने में केस नंबर 179/25 दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक कामाख्या नारायण और किशनपुर थाने के अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News