बेतिया GMCH में सीढ़ी से घसीटकर शव ले गए कर्मी,VIDEO:गड्ढे से मिली थी रिटार्यड कर्मी की लाश, बॉडी घसीटने वालों की पहचान कर होगी कार्रवाई

Aug 12, 2025 - 08:30
 0  0
बेतिया GMCH में सीढ़ी से घसीटकर शव ले गए कर्मी,VIDEO:गड्ढे से मिली थी रिटार्यड कर्मी की लाश, बॉडी घसीटने वालों की पहचान कर होगी कार्रवाई
बेतिया के GMCH से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो लोग एक बुजुर्ग के शव को सीढ़ी से घसीटकर ले जाते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग के शरीर पर कपड़ा नहीं है। इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोग सिर्फ देखते रहे। मृतक की पहचान रिटायर्ड कर्मचारी कैलाश प्रसाद (65) के रूप में हुई है। शुक्रवार दोपहर से लापता थे। सोमवार को नौतन रोड स्थित श्रीराम नगर के पास एक गड्ढे से पुलिस ने उनका शव बरामद किया। बॉडी पूरी तरह से गली हुई थी, जिसके कारण शव की पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मास्क लगाए दो व्यक्ति कैलाश प्रसाद के शव को घसीटते हुए ले गए। हालांकि, वो दोनों व्यक्ति अस्पताल के कर्मचारी थे या पुलिसकर्मी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया, 'शव घसीट रहे दोनों लोगों की पहचान की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। GMCH का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनवा टोला का है। स्ट्रेचर नहीं मिलने पर सीढ़ी से घसीटकर ले गए दरअसल, GMCH में पोस्टमॉर्टम विभाग पहली मंजिल पर है, लेकिन शव को पोस्टमॉर्टम हाउस तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं है। बुजुर्ग का शव मिलने के बाद उससे दुर्गंध आ रही थी, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।​​​​ इसी दौरान मृतक के बेटा अस्पताल पहुंचा और शव की पहचान की। वीडियो से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये लोग अस्पताल कर्मचारी थे या पुलिसकर्मी। मृतक के परिजन ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान किया जा रहा अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया, 'पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग के अधीन होती है। विभाग के अध्यक्ष से पूछताछ में सामने आया कि संबंधित कर्मी के पहुंचने से पहले ही शव को वहां रख दिया गया था। शव रखने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। ------------------------------- ये भी पढ़ें पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से महिला का शव मिला:रेप के बाद हत्या की आशंका; 20 इंच के वाटर सप्लाई पाइप में रखी थी बॉडी पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के सेकेंड फ्लोर से शनिवार को महिला का शव मिल है। हत्या के बाद 40 साल की महिला के शव काे वाटर सप्लाई हाेने वाले 20 इंच की पाइप में डाल दिया गया। शव अर्द्धनग्न हालत में पाइप में पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। पूरी खबर पढ़ें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News