बाढ़ राहत शिविर में शराबी ने किया हंगामा:भागलपुर में शिविर प्रभारी से की बदसलूकी, कर्मियों से हाथापाई के बाद गिरफ्तार

Aug 11, 2025 - 20:30
 0  0
बाढ़ राहत शिविर में शराबी ने किया हंगामा:भागलपुर में शिविर प्रभारी से की बदसलूकी, कर्मियों से हाथापाई के बाद गिरफ्तार
भागलपुर में बाढ़ राहत शिविर में एक शराबी ने हंगामा किया। शिविर में प्रभारी और अन्य कर्मियों से बदसलूकी की। शिविर प्रभारी मिथलेश कुमार ने बताया कि शाम को बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति नशे की हालत में शिविर में आया। वह गाली-गलौज करने लगा और अभद्र व्यवहार करने लगा। रोकने पर उसने अन्य कर्मियों से हाथापाई भी की। थाने में ब्रेथ एनालाइजर से जांच प्रभारी ने नाथनगर बीडीओ और अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची नाथनगर थाने की गश्ती टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाने में ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रत्तीपुर बैरिया पंचायत के रसीदपुर गांव निवासी आशीष दास के रूप में हुई है। मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा महाशय दयोढ़ी का है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News