फ्रिज पर बैठा आराम फरमा रहा था कोबरा:जमुई के मलयपुर में मची अफरा-तफरी, स्नेक कैचर ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

Aug 23, 2025 - 16:30
 0  0
फ्रिज पर बैठा आराम फरमा रहा था कोबरा:जमुई के मलयपुर में मची अफरा-तफरी, स्नेक कैचर ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
जमुई में शनिवार को एक घर के फ्रिज के ऊपर फन फैलाकर बैठा कोबरा दिखाई दिया। किचन में सांप दिखते ही परिवार के लोगों के होश उड़ गए और मलयपुर बस्ती में हड़कंप मच गया। घर के मालिक विजय शंकर बरनवाल ने बताया कि, किचन में रखे फ्रिज में रखा सामना निकलने दरवाजा खोला तो ऊपर सांप दिखाई दिया। करीब से देखने पर पता चला कि वह जहरीला कोबरा है। इसके बाद घर के लोग घबरा गए और तुरंत स्नेक कैचर को सूचना दी गई। सावधानी से किया गया रेस्क्यू सूचना मिलते ही स्नेक कैचर बंटी सिंह मौके पर पहुंचे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने लंबी छड़ की मदद से फ्रिज पर बैठे कोबरा को सावधानीपूर्वक पकड़ा और जार में बंद किया। इसके बाद सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। दो सांप होने की चर्चा, लेकिन मिला सिर्फ एक बंटी सिंह ने बताया कि उन्हें घर में दो सांप होने की सूचना मिली थी, लेकिन मौके से सिर्फ एक कोबरा बरामद हुआ। दूसरा सांप नहीं मिला, हो सकता है यह अफवाह रही हो। बंटी सिंह की अपील उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कभी किसी को सांप काट ले तो तुरंत अस्पताल जाएं, झाड़-फूंक के चक्कर में बिल्कुल न पड़ें। उन्होंने बताया कि उन्हें वन विभाग की ओर से रेस्क्यू की अनुमति मिली हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News