पूर्णिया में दोस्त को 8 लाख रुपए देना एक युवक को भारी पड़ गया। रुपए मांगने पर ईंट भट्ठा संचालक दोस्त मारपीट करने लगा। यहां तक की उसने जान से मारने की धमकी भी दी। मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने जहर खा लिया। मुंह से झाग आता देख परिजन आनन-फानन में GMCH लेकर पहुंचे। जहां गंभीर हालत में इलाज जारी है। पीड़ित की पहचान मंझेली गांव निवासी हरिलाल ठाकुर के बेटे दीप नारायण ठाकुर(32) के तौर पर हुई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझेली गांव की है। 6 महीना पहले बुरी तरह से पीटा पीड़ित ने बताया कि पिछले 5 साल में दोस्त मो. एजाज आलम को 8.67 लाख रुपए दे चुका है। एजाज का ईंट भट्ठा है। इसे बढ़ाने के लिए पहले 4 लाख 67 हजार और फिर 4 लाख रुपए देकर मदद की थी। ये रुपए मैंने दूसरे से लेकर दिया था। पैसा लेते समय दोस्त ने जल्द ही लौटाने का वादा किया था। उसी गांव के रहने वाले उसके दोस्त मो. शहबाज आलम को भी इसकी जानकारी थी, तीनों बचपन के दोस्त थे। काफी समय बीतने के बाद भी एजाज आलम ने लिखित तौर पर दिए उसके 8 लाख रुपए नहीं लौटाए। इसके बाद मैंने 75 हजार ईंटों की मांग की। मगर ईंट देने में आना कानी करने लगा। मुश्किल से उसने 2 से 4 गाड़ी ईंटें दी। 4 साल तक रुपए मांगने पर टालमटोल करता रहा। टोकने पर उसने 6 महीने पहले बुरी तरह पीटा। हालांकि इसके बाद जल्द रुपए लौटाने की बात कबूल करते हुए सुलह कर लिया था। परेशान होकर जहर खा लिया पीड़ित दीप नारायण ठाकुर ने आगे कहा कि सख्त जरूरत पड़ने पर जब रुपए मांगा को जान से मारने की धमकी देने लगा। उसकी ओर से मानसिक प्रताड़ना बढ़ गई। इधर जिन कर्जदाताओं से रुपए लेकर मदद की थी, उनका भी दबाव बढ़ने लगा। इन सब से तंग आकर आखिर में खुद को खत्म कर लेने का फैसला किया। जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जांच में जुटी पुलिस पिता हरिलाल ठाकुर ने बताया कि उन्होंने ईंट भट्टा संचालक दोस्त मो. एजाज आलम के खिलाफ स्थानीय मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।