पूर्णिया में तीन ट्रक से 70 मवेशी बरामद:वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 4 तस्करों को किया गिरफ्तार, एक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है

Aug 22, 2025 - 08:30
 0  0
पूर्णिया में तीन ट्रक से 70 मवेशी बरामद:वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 4 तस्करों को किया गिरफ्तार, एक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है
पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मवेशियों से भरी तीन ट्रक को जब्त किया है। मौके से 4 पशु तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए पशु तस्करों में एक पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है, जबकि तीन कटिहार के कोढा इलाके के रहने वाले हैं। तस्करों की पहचान मालदा जिले के समसी निवासी बादशाह अली, कोढा के तीनपनिया गांव निवासी मो. अख्तर, सिमरिया वार्ड-3 के नरूला हक और वार्ड 5 निवासी मो. शफीक के तौर पर हुई है। 70 मवेशियों को तीन ट्रकों में डालकर तस्करी के ले जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ओवरब्रिज के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 70 मवेशी बरामद तलाशी के दौरान तीन ट्रकों को रोका। ड्राइवर से पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। जिसके बाद पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर ट्रक की तलाशी लेनी शुरू की। ट्रक से 70 मवेशी बरामद की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि ये मवेशी तस्करी के लेकर जा रहे थे। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि चारों तस्करों से सख्ती से पूछताछ की गई है। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है। बरामद तीनों ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News