जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज बिहार बदलाव सभा में शामिल होने पूर्णिया पहुंचेंगे। PK की ये सभा कसबा के गढ़बनैली हाई स्कूल खेल मैदान में सुबह 11 बजे से होनी है। इस दौरान प्रशांत किशोर के अलावा जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता मुख्य मंच पर होंगे। इस सभा के जरिए PK न सिर्फ NDA और INDIA वोटरों को जनसुराज की ओर खींचने की कोशिश करेंगे, बल्कि कसबा विधानसभा से उम्मीदवार के नाम के संकेत दे सकते हैं। कसबा से भावी प्रत्याशी मो इत्तेफाक आलम उर्फ मुन्ना ने कसबा के गढ़बनैली हाई स्कूल खेल मैदान में होने वाली PK की बिहार बदलाव सभा में 20 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने का दावा किया है। सभा सुबह 11 बजे शुरू होगी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कसबा से नेता मोहम्मद इत्तेफाक आलम उर्फ मुन्ना ने कहा कि कसबा के गढ़बनैली हाई स्कूल खेल मैदान में होने वाली प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव सभा सुबह 11 बजे शुरू होगी। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह सभा से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हुंकार भरेंगे। सभा में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होने पहुंच रहे हैं। जबकि, कसबा समेत जिले भर से 20 हजार से अधिक लोग सभा में शामिल होने पहुंच रहे हैं। ये महज सभा नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और लूट तंत्र के खिलाफ जनविद्रोह का आरंभ है। कसबा की धरती से प्रशांत किशोर विरोधियों के खिलाफ गरजेंगे। बिहार में अब जाता को डपोरशंखी सरकार नहीं चाहिए। कसबा के लोग सालों से धोखा खा रहे हैं। अब समय आ गया है कि इस परंपरा को उखाड़ फेंका जाए। पार्टी का उद्देश्य है कि राज्य का कोई भी गरीब परिवार 'पारिवारिक फायदा कार्ड' से वंचित न रहे। वर्तमान में गांव-गांव में कैंप लगाकर कार्ड बनाने का काम जारी है। आवश्यकता पड़ने पर घर-घर जाकर भी कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से प्रति परिवार को 20,000 रुपए प्रतिमाह का सीधा फायदा मिलेगा।