नवोदय विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक परिषद का गठन:15 सदस्य चुने गए, परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध के लिए पैरेट्स से सहयोग की अपील
दरभंगा में रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, पचाढ़ी के प्रांगण में शिक्षक-अभिभावक परिषद गठन के लिए एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं के अभिभावक शामिल हुए। शिक्षक-अभिभावक परिषद गठन की प्रक्रिया सर्वसम्मति से पूरी की गई। इसमें कुल 15 सदस्य चुने गए, जिनमें 10 पुरुष और 5 महिला अभिभावक शामिल हैं। चयनित सदस्य बब्लू कुमार शर्मा, अशोक कुमार, गणेश साहू, मनोज कुमार मेहता, पवन कुमार यादव, शोभा देवी, जयलोक, रंजन कुमार सुमन, उमा कुमारी, श्रद्धा कुमारी, कैलाश कुमार झा, बिलकिश खानम, राम उद्देश्य यादव हैं। कार्यक्रम के समापन पर शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और सृजनात्मक वातावरण निर्माण का संकल्प लिया। धन्यवाद ज्ञापन नीलम शर्मा ने प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों के हित में विद्यालय परिसर में मोबाइल पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने में अभिभावकों से सहयोग की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों से बच्चों के प्रति समान व्यवहार करने का आग्रह किया। विद्यालय की सुव्यवस्था के लिए वाहन शेड निर्माण और आवासीय सदनों तक वाहनों के प्रवेश पर रोक की घोषणा भी की गई। विद्यालय में टेलीफोन बूथ स्थापित करने की घोषणा प्रमोद कुमार ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की और विद्यालय के मेधावी छात्रों का उल्लेख किया। दक्षिणा फाउंडेशन और एक्स-नवोदियन फाउंडेशन में चयनित छात्रों की उपलब्धियों पर भी गर्व जताया। राजू कुमारी ने विज्ञान ज्योति योजना के अंतर्गत छात्रों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। अभिभावक प्रतिनिधि प्रशांत कुमार और अनिल कुमार मिश्रा सहित अन्य अभिभावकों ने विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को उठाया। जिनके समाधान का आश्वासन प्राचार्य ने दिया। उन्होंने विद्यालय में टेलीफोन बूथ स्थापित करने की भी घोषणा की। भिभावकों का अभिनंदन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत-गान से हुई, जिससे पूरे परिसर में आध्यात्मिक और सौहार्द्र का वातावरण बना। इसके बाद पुष्प और चंदन-तिलक से आए हुए अभिभावकों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आलम आरा ने किया। सभा का प्रथम चरण शिक्षकों के आत्म-परिचय से आरंभ हुआ। जिसके बाद विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार झा ने अपने संबोधन में अभिभावकों का स्वागत किया और हाल ही में विद्यालय परिसर में घटित दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की गुणवत्ता सुधारने में अभिभावकों की भूमिका अहम है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0