नवादा में 24 घंटे में 6 लोगों की मौत:डूबने और नदी में बहने से गई जान, एक का नहीं मिला शव
नवादा में लगातार बारिश और नदियों में अचानक आए उफान ने भारी तबाही मचाई है। पिछले 24 घंटों में जिले के अलग-अलग इलाकों में पानी में डूबने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 3 किशोर भी शामिल हैं। सकरी, तमसा तिलैया, और खुरी नदियों के साथ-साथ तालाबों और गड्ढों में भरे पानी ने तांडव मचा दिया, जिससे कई परिवारों में मातम छा गया। पहली घटना वारसलीगंज के हादसासौर गांव में बुगल दास का बेटा विक्रम कुमार (11) की गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। नदी पार करते समय तेज धारा में बहे ताजपुर गांव के पास सकरी नदी में दो भाई, रामावतार यादव (65) और लखन यादव, जानवर चराने के लिए नदी पार कर रहे थे। रामावतार तेज धार में बह गए और उनका शव अभी तक नहीं मिला। गोताखोरों की तलाश जारी है। तालाब में डूबने से मौत भूरहा गांव में भूषण चौहान के बेटे अंकित कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई। शव को तालाब से निकाल लिया गया है। SDRF ने शव किया बरामद बेलदरिया गांव में तमसा तिलैया नदी में नहाने गए 14 वर्षीय राजबल्लभ कुमार, जो भूलन बीघा निवासी राजकुमार रविदास का बेटा था, गहरे पानी में डूब गया। SDRF ने शव बरामद किया। कपड़ा व्यापारी खुरी नदी पार करते समय बहा तकिया पर मोहल्ला में कपड़ा व्यापारी मोहम्मद खुर्शीद (नाथनगर, भागलपुर) खुरी नदी पार करते समय बह गए। उनका शव बुधौल गांव के पास मिला। अन्य व्यक्ति की तलाश जारी एक अन्य मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि जिले में एक और व्यक्ति की डूबने से मौत हुई, जिसके शव की तलाश जारी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0