'देश में हमलाकर भागने की किसी में हिम्मत नहीं':मुजफ्फरपुर में बोले डिप्टी सीएम, आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया

Aug 16, 2025 - 00:30
 0  0
'देश में हमलाकर भागने की किसी में हिम्मत नहीं':मुजफ्फरपुर में बोले डिप्टी सीएम, आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया
मुजफ्फरपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री और जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज लगभग आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्त हो चुका है। अब किसी की हिम्मत नहीं है कि पहले की तरह देश के अंदर घुसकर हमला करे और भाग निकले। विजय सिन्हा ने कहा कि हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने उन क्षेत्रों में भी घुसकर कार्रवाई की, जो बड़े-बड़े आतंकियों के गढ़ माने जाते थे। ये कार्रवाई उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देने का प्रतीक है। ये भारत के स्वाभिमान और लोकशक्ति का प्रतीक है। दुनिया ने देखी भारत की ताकत उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पड़ोसी देशों को, बल्कि पूरी दुनिया को भारत की शक्ति का अहसास करा दिया है। यह संदेश है कि भारत अब किसी भी आतंकी या उग्रवादी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने यह बातें खुदीराम बोस स्टेडियम में ध्वजारोहण के बाद आयोजित समारोह में कही। इस मौके पर जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। विजय सिन्हा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की सुरक्षा व विकास में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News