थाने में तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत:मोतिहारी में वारंटी की मौत पर हंगामा, परिजन बोले- पुलिस ने की पिटाई

Aug 24, 2025 - 20:30
 0  0
थाने में तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत:मोतिहारी में वारंटी की मौत पर हंगामा, परिजन बोले- पुलिस ने की पिटाई
मोतिहारी में एस ड्राइव अभियान के तहत गिरफ्तार एक वारंटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान गोविंदबारा निवासी 55 वर्षीय सुरेश पासवान के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। परिजनों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। इलाज के दौरान रास्ते में मौत पुलिस ने सुरेश और उनके भतीजे वकील पासवान को वारंटी के तौर पर गिरफ्तार कर फेनहारा थाना लाया था। थाने की हाजत में सुरेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया। इसके बाद उन्हें मधुबन रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप मृतक की पत्नी कांति देवी का कहना है कि गिरफ्तारी के वक्त उनके पति पूरी तरह स्वस्थ थे। उन्हें केवल तबीयत खराब होने की सूचना दी गई, जबकि हकीकत यह है कि पुलिस पिटाई से उनकी जान गई है। प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन मौत की खबर फैलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने लोगों को समझाकर शांत कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड और मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर पुलिस की लापरवाही साबित हुई तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News