चुनाव की तैयारी:सभी विस क्षेत्रों में भाजपा की सर्वे टीम तैनात, रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवार को टिकट
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सभी 243 विस क्षेत्राें में सर्वे टीम तैनात की है। एक टीम में 60 से 150 सदस्य हैं। यह टीम पंचायत, प्रखंड में पार्टी की स्थिति पर लोगों से बात कर रही है। संभावित प्रत्याशियों की रिपोर्ट, क्षेत्र में स्थिति, जनता के बीच इमेज, एनडीए के कार्यों का प्रभाव, कमियों का रिकाॅर्ड बना रही है। इसके आधार पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं के आवेदन पर विचार किया जाएगा। उनको टिकट दिया जाएगा। साथ ही संभावित प्रत्याशियों के विधानसभा क्षेत्र में भी बदलाव किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक सीटों पर जीत मिले। सर्वे टीम 20 से 45 बिंदुओं पर रिपोर्ट बना रही है। विधानसभा चुनाव में टिकट का वितरण सात स्तर पर स्वीकृति के बाद होगा। बूथ रिपोर्ट, विधानसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष की स्वीकृति के बाद राज्यस्तर की बैठक में निर्णय हाेगा। इसके बाद केंद्र की स्वीकृत के बाद टिकट दिया जाएगा। वैसे ताे इसपर पिछले 4 महीने से काम हाे रहा है, लेकिन सितंबर बाद तेजी आएगी। बूथ स्तर के नेता घर-घर जा रहे पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बूथ और प्रखंड स्तर पर नेताओं की जिम्मेदारी तय की है। बूथ स्तर के नेता घर-घर संपर्क कर रहे हैं। इस दौरान लाेगाें काे केंद्र की याेजनाएं बता रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा पेंशन बढ़ोतरी, रोजगार, 125 यूनिट फ्री बिजली, आयुष्मान कार्ड, किसान निधि, विभिन्न योजनाओं के लिए सब्सिडी आदि की जानकारी दे रहे हैं। परिवाराें को भी चिह्नित किया जा रहा है कि वे किस योजना के तहत आते हैं। वहीं, प्रखंड स्तर पर नेताओं को समाजसेवी, मुखिया, सम्मानित लोगों से संपर्क करने को कहा गया है। प्रखंड स्तर की टीम नुक्कड़ सभा, बाजार में बैठक आदि कर रही है। इस टीम में युवा, महिला, बुजुर्ग, बुद्धिजीवी, वकील, शिक्षक आदि हैं। इलेक्शन वॉर रूम : माउथ टू माउथ प्रचार की तैयारी विधानसभा चुनाव काे लेकर भाजपा ने इलेक्शन वॉर रूम बनाया है। यहां से सोशल मीडिया, पेपर, टीवी के साथ ही माउथ टू माउथ प्रचार की तैयारी की जा रही है। इलेक्शन वॉर रूम का प्रभारी रोहन गुप्ता को बनाया गया है। इससे पहले वे हरियाणा, झारखंड, दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी संभाल चुके है। वॉर रूम में कॉल सेंटर बनाया गया है। जहां पर करीब 150 वॉलेंटियर्स रहेंगे। ये पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे। वोटरों को भी फोन, मैसेज और वाट्सएप से एनडीए के कार्यों की जानकारी देंगे। पार्टी विस चुनाव की तैयारी कर रही : दिलीप भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। एनडीए के सम्मेलन के बाद फिर से बैठक हो रही है। इसमें एनडीए के सभी दलों के नेता शामिल होंगे। लोगों से संपर्क किया जा रहा है। ताकि उनकाे योजनाओं की जानकारी मिल सके।
-डॉ. दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0