खगड़िया में राजस्व महा-अभियान:58 पंचायतों में लगे शिविर, डीएम ने किया निरीक्षण; सैकड़ों लोगों ने कराया पंजीकरण

Aug 20, 2025 - 00:30
 0  0
खगड़िया में राजस्व महा-अभियान:58 पंचायतों में लगे शिविर, डीएम ने किया निरीक्षण; सैकड़ों लोगों ने कराया पंजीकरण
खगड़िया जिले में राजस्व महा-अभियान के तहत मंगलवार को 58 पंचायतों में विशेष शिविर लगाए गए। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने विभिन्न प्रखंडों में लगे इन शिविरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। जिले के सातों प्रखंडों में आयोजित शिविरों में सैकड़ों रैयतों और भू-धारकों ने हिस्सा लिया। लोगों ने ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, नामांतरण, बंटवारा और छूटी जमाबंदी से जुड़े आवेदन जमा किए। अपर जिलाधिकारी आरती के अनुसार, सबसे ज्यादा 12 शिविर गोगरी प्रखंड में लगाए गए। खगड़िया में 11, अलौली और परबत्ता में 9-9 तथा बेलदौर प्रखंड में 4 शिविर आयोजित किए गए। पहले चरण में हल्का स्तर पर पंजी-2, सुधार फॉर्म और जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया था। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त सभी आवेदनों का निपटारा तेजी से और पारदर्शी तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्व व्यवस्था को मजबूत और सरल बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इससे आम जनता को समय पर न्याय और सुविधा मिल सकेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News