'कमरे में जबरन कस्टमर भेजते, मना करने पर पीटते थे':रेड लाइट एरिया से रेस्क्यू लड़कियों की आपबीती; बोलीं- मां-बाप से परेशान होकर घर छोड़ा था

Aug 10, 2025 - 08:30
 0  0
'कमरे में जबरन कस्टमर भेजते, मना करने पर पीटते थे':रेड लाइट एरिया से रेस्क्यू लड़कियों की आपबीती; बोलीं- मां-बाप से परेशान होकर घर छोड़ा था
'मैं अपने घर की परेशानियों से भागकर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। इतने में एक महिला मेरे पास आई। उसने पूछा कि क्या बात है, परेशान दिख रही हो। पहले तो मैंने कुछ भी बताने से इनकार किया।' 'मुझे लगा कि किसी रिश्तेदार की जानने वाली होगी, जिसने मुझे पहचान लिया, लेकिन जब उसने मुझे अपने भरोसे में लिया तो मुझे लगा कि महिला है, दर्द समझेगी। फिर अच्छी लाइफस्टाइल का झांसा देकर मुझे अनजान जगह ले गई और फिर जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल दिया।' 'जब मैंने जिस्मफरोशी करने से इनकार किया, तो हम लोगों की पिटाई की गई। धमकी दी गई कि अगर तुम लोगों ने ये सब नहीं किया तो तुम्हारी अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे।' 'मुझे लगा कि नहाने और अन्य जरूरी कामों के दौरान इन लोगों ने छिपकर मेरा वीडियो बना लिया था। पता नहीं, शायद ये हो भी सकता है। मैं डर गई, लेकिन फिर जिद की, भगवान का वास्ता दिया कि मुझे घर छोड़ दो, सड़क पर छोड़ दो, मैं मदद मांगकर घर चली जाऊंगी, लेकिन इनका दिल नहीं पिघला।' ये बातें पूर्णिया में देहव्यापार के दलदल से रेस्क्यू की गई 3 लड़कियों ने पूछताछ में पुलिस को बताई हैं। पुलिस की अब तक जांच में सामने आया है कि लड़कियों को देह व्यापार के दलदल में धकेलने वाली गैंग को 2 महिलाएं वर्षा खातून और समीना खातून चलाती हैं। जो बिहार के अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर अकेली दिखने और घूमने वाली लड़कियों को अपने झांसे में लेती हैं। लड़कियों को बेहतर जिंदगी, अच्छी जॉब और अपनी बातों में फंसाकर जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल देती हैं। पढ़िए पूर्णिया से पूरी रिपोर्ट... रेड लाइट एरिया से पुलिस ने 9 लोगों को पकड़ा है पूर्णिया के हरदा बाजार रेड लाइट एरिया में 8 अगस्त की शाम छापेमारी करते हुए पुलिस ने देह व्यापार के धंधे से जुड़ी 5 युवतियों और 9 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए 3 किशोरियों को देह व्यापार के दलदल से बाहर निकाला। रेड में पकड़ी गई धंधेबाजों और ग्राहकों से 20 घंटे की लंबी पूछताछ चली। पुलिस की पूछताछ में रेस्क्यू की गई किशोरियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। जिस्मफरोशी के दलदल में धकेली गई 3 किशोरियों में एक किशोरी पटना, दूसरी मुजफ्फरपुर और तीसरी पूर्णिया की ही रहने वाली है। पूर्णिया के हरदा की रहने वाली महज 15 साल की किशोरी से सगा पिता शंभू आलम 50 ही जिस्मफरोशी करा रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में लड़कियों ने बताया, 'गिरोह में शामिल महिलाएं हम जैसी लड़कियों पर नजर रखती हैं, हमारी साइकोलॉजी यानी मनोदशा को समझती हैं। फिर अपनी पहले से बनी बनाई और फेक स्टोरी के जरिए हमें झांसे में लेती हैं।' अब पढ़िए, रेड लाइट एरिया से रेस्क्यू की गई लड़की की आपबीती हरदा रेड लाइट एरिया से रेस्क्यू कराई गईं मुजफ्फरपुर की रहने वाली 15 साल की किशोरी ने मरंगा पुलिस की पूछताछ में बताया, '2 साल पहले खाना बनाने को लेकर हुए झगड़े के बाद मैंने घर से भागने का फैसला लिया। घर से भागकर मुजफ्फरपुर स्टेशन चली आई।' 'बैग में कुछ कपड़े थे और जींस के पॉकेट में मात्र 500 रुपए। स्टेशन पर परेशान बैठी थी और ट्रेन पर बैठकर बिहार से बाहर किसी ऐसे जगह पर जाने का मन बना चुकी थी, जहां उसे कोई न जानता हो।' 'कई घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रेन पर चढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। रेलवे स्टेशन पर समीना खातून नाम की एक युवती मेरे पास आई। समीना ने अच्छे कपड़े पहन रखे थे। उसने मेरे चेहरे पर शिकन देख मेरी परेशानी पढ़ ली और मुझसे मेरे परेशान होने का कारण पूछा। मैं काफी देर चुप रही।' 'इसी बीच उसने अपनी कहानी बतानी शुरू कर दी और बताया कि कुछ साल पहले उसके ऊपर पति ने किस कदर जुल्म किया। मगर हार मानने के बजाय उसने एक अलग रास्ता चुना और आज एक एक निजी कंपनी में काम कर अच्छे पैसे कमा रही है और खुलकर अपनी लाइफ जी रही है।' कस्टमर रूम में आया तो पता चला मैं रेड लाइट एरिया में हूं 'मैं समीना की बातों में आ गई और उसके साथ पूर्णिया आ गई। समीना मुझे मुजफ्फरपुर से हरदा बाजार लेकर आई और यहां लाकर एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ ही देर बाद करीब 35 साल का एक मर्द कमरे में घुसा। मर्द मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा।' 'मैंने विरोध किया तो उसने मुझसे कहा कि तुम कुछ भी करोगी, तुम्हारी बात न कोई सुनने वाला है, न कोई तुम्हें यहां बचाने के लिए आने वाला है।' एक गलत फैसले से मेरी जिंदगी नर्क बन गई थी 'एक गलत फैसले ने पल भर में मेरी जिंदगी नर्क बन गई थी। उस दिन 5 कस्टमर आए। किसी ने 3 हजार किसी ने 1 हजार में सौदे की बात दोहराई। विरोध करने पर उस रात समीना ने मेरी बुरी तरह पिटाई की।' 'मुझे तीन दिनों तक भूखा भी रखा गया। आखिर में मैंने इसे अपनी जिंदगी का एक हिस्सा मान लिया। 2 साल बाद एक एनजीओ की मदद से मैं दलदल से किसी तरह बाहर निकल सकी।' घर वाले ताना मारते थे, डेढ़ साल पहले घर से निकली और फंस गई पटना की रहने वाली 16 साल की नाबालिग ने बताया कि 'घर पर मुझे छोटी-बड़ी बात पर अक्सर ताने मारे जाते थे। परेशान होकर करीब डेढ़ साल पहले मैं घर वालों से झगड़कर घर से भाग निकली। भागकर घर से पटना जंक्शन पहुंची।' 'मैं अकेली गहरी सोच में थी कि कहां जाऊं, किसके पास जाऊं। बार-बार मन में सवाल उठ रहा था कि जो कर रही हूं, वो सही है या फिर गलत। इसी बीच वर्षा खातून नाम की युवती वहां पहुंची।' 'वर्षा खातून ने पहले पति और ससुराल की प्रताड़ना की झूठी कहानी सुनाई और फिर बेहतर जॉब दिलाने के नाम पर अपने साथ वहां से पूर्णिया लेकर चली आई। उसने बताया कि हरदा में उसके किसी रिश्तेदार की सिलाई की अच्छी दुकान है। जहां वो रहकर अच्छी कमाई कर सकती है और बेहतर जिंदगी जी सकती है।' मुझे तब कोई रास्ता नहीं सुझा और मैं वहां से हरदा चली आई। यहां मुझे एक कमरे में रखा गया। कमरा काफी छोटा था, जहां बस एक बेड रखी थी। कुछ ही देर बाद कमरे में दो तीन युवक एक साथ आए। उन्होंने मुझे देखा और बाहर निकल गए।' 'कुछ ही देर बाद इनमें से एक शख्स कमरे में घुसा। युवक को कमरे में आता देख मैंने जब विरोध किया और वर्षा खातून को आवाज लगाई तो मालूम चला कि वो वर्षा जिस्मफरोशी गैंग से जुड़ी है, मुझे यहां धंधा कराने लाया गया है। मैं चाहकर भी कुछ नहीं कर सकी।' पुलिस ने गैंग की 5 महिलाओं को पकड़ा है पूर्णिया की SP स्वीटी सहरावत ने बताया कि '8 अगस्त को पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग के कमल छेत्री की गुप्त सूचना पर मेरे नेतृत्व में सबेरा नाम के एनजीओ के साथ पूर्णिया पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार इलाके के रेड लाइट एरिया में छापेमारी की और 3 किशोरी का रेस्क्यू किया गया।' 'गिरफ्तार लोगों में पूर्णिया के मरंगा के हरदा बाजार का रहने वाला धंधेबाज पिता शंभू आलम 50 के अलावा रवि आलम 22, संजय साह 55 और शामिल है।' 'इसके अलावा रेड में पुलिस ने मधेपुरा के मुरलीगंज का रहने वाला मो शमीम अहमद 37 समेत कटिहार के बरारी का रहने वाला नजरूल हक 22, कटिहार के पोठिया का रहने वाला शिवम कुमार 23, सुनील कुमार 18 और मनीष कुमार 18, कटिहार के मुफस्सिल के हाजीपुर आम टोला का रहने वाला मो महबूब 18 को भी गिरफ्तार किया।' रेड किए गए कमरे में 12 पैकेट अनयूज्ड कंडोम मिले पुलिस ने अपनी कार्रवाई में उन घरों को सील कर दिया है, जहां चोरी छिपे देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा था। रेड में कमरे से इस्तेमाल किए गए 15 पीस कंडोम, अन यूज्ड 12 पैकेट कंडोम, 6 मोबाइल और 6200 रुपए कैश मिले। साइबर क्राइम के डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर और पूर्णिया सदर के प्रभारी SDPO कौशल किशोर कमल के नेतृत्व में ये पूरी कार्रवाई की गई। छापेमारी में मरंगा थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह और महिला थाना की पुलिस के अलावा सादे लिबास में भी पुलिस में भी पुलिस शामिल रहे। पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे, पुलिस ने देह व्यापार के धंधे से जुड़ी युवतियों और ग्राहकों को खदेड़कर पकड़ा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News