औरंगाबाद में सूबे के नगर एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने सड़क हादसे में घायल गैरेज संचालक की मदद की है। अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। घायल की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया है। सम्राट अशोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बुधवार देर रात अपने काफिले के साथ दाउदनगर होते हुए पटना लौट रहे थे। इस दौरान जिनोरिया गांव के पास एनएच-139 पर एक बाइक सवार घायल अवस्था में पड़ा था। युवक को देखते ही मंत्री जीवेश मिश्रा रुक गए। अपनी गाड़ी में बिठाकर उसे अस्पताल भिजवाया। खुद दूसरी गाड़ी में बैठ कर दाउदनगर तक पहुंचे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। घायल की पहचान पिराही बाग मोहल्ला निवासी जुल्फेकार कुरैशी के पुत्र शाहिद कुरैशी के तौर पर हुई है। ट्रक से टकराई बाइक जानकारी के मुताबिक शाहिद कुरैशी का औरंगाबाद में गैरेज है। जहां गाड़ियों के रिपेयरिंग का काम होता है। वह प्रतिदिन पिराही बाग स्थित अपने आवास से बाइक से गैरेज जाता था। बुधवार को काम खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से बाइक टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जख्मी अवस्था में वह सड़क पर लेटा था। जैसे ही मंत्री की नजर उस पर पड़ी उन्होंने काफिले को रुकवाया। अपनी गाड़ी में बिठाकर अस्पताल भिजवाया। दाउदनगर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश स्वास्थ्य उसे अस्पताल ले गए। इधर हादसे की सूचना मिलते ही जख्मी के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। सभी लोगों को मुश्किल समय में एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। मैंने कोई बड़ा काम नहीं किया है, बल्कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।