औरंगाबाद में 2 दिनों से लापता महिला की मिली लाश:दोनों आंखें फोड़ी गई थी, मायके में रहकर MA का एग्जाम दे रही थी

Aug 14, 2025 - 20:30
 0  0
औरंगाबाद में 2 दिनों से लापता महिला की मिली लाश:दोनों आंखें फोड़ी गई थी, मायके में रहकर MA का एग्जाम दे रही थी
औरंगाबाद में MA थर्ड ईयर की परीक्षा देकर लौट रही दो बच्चों की मां मंगलवार को अचानक लापता हो गई। महिला के परिजन लगातार दो दिनों से उसकी खोजबीन में जुटे थे। करीब 48 घंटे बाद यानी गुरुवार को महिला का शव बारुण प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के परसिया गांव में एक पुलिया के नीचे से बरामद की गई। मृत महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखडा टोले तेलिया डीह गांव के रहने वाले टुनटुन पासवान की पत्नी 26 साल की गौरी कुमारी के रूप में हुई है। मृतका का मायका जम्होर थाना क्षेत्र के परसिया गांव में है। मायके से आधा किलोमीटर दूर बधार स्थित धान की खेत में बने एक पुलिया के नीचे से उसकी लाश मिली। गुरुवार दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के दौरान मृतका के पिता बजरंगी पासवान ने बताया कि गौरी कुछ दिनों से मायके में ही रह रही थी। वो एमए की स्टूडेंट थी। सेशन 2023-25 के थर्ड सेमेस्टर का इन दिनों एग्जाम चल रहा है। हर दिन वो मायके परासिया से ही औरंगाबाद शहर के शाहपुर मुहल्ला स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज में एमए का परीक्षा देने जाती थी। 12 अगस्त यानी मंगलवार को वह अपनी मायके से ही बस पकड़कर परीक्षा देने औरंगाबाद गई थी। एग्जाम देकर लौटने के दौरान पिता को कॉल किया था मृतका के पिता के मुताबिक, शाम को लौटते समय ओबरा थाना क्षेत्र के कारा मोड़ के समीप गौरी ने मुझे कॉल किया। उसने कहा कि मैं 15 से 20 मिनट में घर पहुंच जाउंगी। 15 से 20 मिनट इंतजार करने के बाद जब गौरी घर नहीं आई, तो मैं उसे ढूंढने के लिए पैदल ही घर से निकल गया। गौरी रास्ते में नहीं दिखी। इसके बाद हम लोगों को चिंता हुई, अनहोनी की आशंका हुई तो जम्होर थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजन और जम्होर थाना की पुलिस गौरी की खोजबीन में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद भी गौरी का पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह जब गांव से आधा किलोमीटर दूर बधार तरफ किसान धान की सोहनी कर रहे थे। इस दौरान किसानों को पूल में गौरी का शव दिखाई दिया। शव देखते ही किसानों ने शोरगुल मचाया। शोरगुल की आवाज सुनकर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। शव की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शिनाख्त की। सूचना पर जम्होर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई। इसके बाद जम्होर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। चार साल पहले हुई थी शादी मृतका गौरी के पिता बजरंगी पासवान ने कहा कि साल 2021 के मई में गौरी की शादी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खखड़ा टोले तेलिया डीह गांव के रहने वाले टुनटुन पासवान से हुई थी। उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। पति टुनटुन पासवान गांव में रहकर मजदूरी करता है। मायके और ससुराल वाले दोनों उसे पढ़ाना चाहते थे। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी वह एमए की पढ़ाई कर रही थी। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। हत्या की आशंका, वजह स्पष्ट नहीं मृतका के पिता ने कहा कि जब गौरी का शव देखा तो उसके दोनों आंख फोड़ हुए थे। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। वैसे घटना के पीछे का कारण क्या है, ये स्पष्ट नहीं है। घटना को लेकर परिजनों ने भी पूरी जानकारी देने से इनकार किया है। जम्होर थाना अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने बताया कि परसिया गांव स्थित बधार से पुलिया के नीचे एक महिला का शव बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा है। साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। एफएसएल की टीम जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं मायके से लेकर ससुराल तक मातम पसरा हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News