एशिया कप पुरुष हॉकी,पहले दिन चीन से भिड़ेगी भारतीय टीम:राजगीर में 29 अगस्त से प्रतियोगिता का शुभारंभ, 10 दिवसीय महाकुंभ में 8 देशों की टीम शामिल

Aug 22, 2025 - 12:30
 0  0
एशिया कप पुरुष हॉकी,पहले दिन चीन से भिड़ेगी भारतीय टीम:राजगीर में 29 अगस्त से प्रतियोगिता का शुभारंभ, 10 दिवसीय महाकुंभ में 8 देशों की टीम शामिल
राजगीर खेल परिसर में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक हीरो एशिया कप पुरुष हॉकी के 12वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। चैंपियनशिप में भारतीय टीम अपने सुनहरे सपनों को साकार करने के लिए पहले दिन ही चीन की मजबूत टीम से भिड़ने को तैयार है। तीन बार एशियाई चैंपियन रह चुकी भारतीय हॉकी टीम के लिए यह चैंपियनशिप विशेष महत्व रखती है। घरेलू मैदान पर खेलते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर न केवल अपने प्रदर्शन का दबाव है, बल्कि करोड़ों प्रशंसकों की उम्मीदों का भार भी है। 10 दिवसीय इस महाकुंभ में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट को दो पूल में विभाजित किया गया है। पूल ए में भारत के साथ जापान, चीन और कजाकिस्तान हैं, जबकि पूल बी में मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चाइनीज ताइपे की टीमें शामिल हैं। तीन बार एशियाई चैंपियन रह चुकी पाकिस्तान और ओमान की टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह बांग्लादेश और कजाकिस्तान को मौका मिला है, जो इस चैंपियनशिप को और भी रोचक बना देता है। भारत की चुनौतियां और अवसर भारतीय टीम के लिए पूल ए में मौजूद हर प्रतिद्वंद्वी अपनी चुनौती लेकर आ रहा है। चीन की टीम हमेशा से ही भारत के लिए कठिन प्रतिद्वंद्वी रही है, जबकि जापान की तकनीकी खूबियां और कजाकिस्तान की शारीरिक मजबूती भारतीय खिलाड़ियों के लिए परीक्षा की घड़ी साबित हो सकती है। हर टीम को लीग चरण में तीन मैच खेलने होंगे। भारत का पहला मुकाबला 29 अगस्त को दोपहर 3 बजे चीन से होगा। इसके बाद 31 अगस्त को जापान से और 1 सितंबर को कजाकिस्तान से मुकाबला होगा। उद्घाटन और मैच कार्यक्रम टूर्नामेंट की शुरुआत 29 अगस्त को सुबह 9 बजे मलेशिया बनाम बांग्लादेश के मुकाबले से होगी। पहले दिन चार मैच खेले जाएंगे, जबकि दूसरे और तीसरे दिन दो-दो मैच होंगे। 1 सितंबर को चार मैच निर्धारित हैं। टूर्नामेंट में दो रेस्ट डे रखे गए हैं। 2 सितंबर और 5 सितंबर को। 3 सितंबर से क्वालिफाइंग मुकाबले शुरू होंगे, जो सुपर4 के गठन तक चलेंगे। फाइनल तक का सफर लीग चरण के बाद, प्रत्येक पूल की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। तीसरे और चौथे स्थान की टीमें 5वें-8वें स्थान के लिए खेलेंगी। सुपर4 चरण के बाद, शीर्ष दो टीमें 7 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी। राजगीर हॉकी का नया केंद्र राजगीर में इस चैंपियनशिप का आयोजन बिहार की खेल संस्कृति के लिए एक मील का पत्थर है। ऐतिहासिक शहर राजगीर, जो कभी मगध साम्राज्य की राजधानी था, अब एशियाई हॉकी का केंद्र बनने जा रहा है। राजगीर खेल स्टेडियम की अत्याधुनिक सुविधाएं खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News