DM ने अंचल कार्यालय में की छापेमारी, राजस्व कर्मचारी अरेस्ट:सुपौल में सरकारी जमीन को गलत तरीके से निजी नाम पर कराने का आरोप, पूछताछ जारी

Aug 2, 2025 - 00:30
 0  0
DM ने अंचल कार्यालय में की छापेमारी, राजस्व कर्मचारी अरेस्ट:सुपौल में सरकारी जमीन को गलत तरीके से निजी नाम पर कराने का आरोप, पूछताछ जारी
सुपौल के डीएम सावन कुमार ने शुक्रवार को राघोपुर अंचल कार्यालय में अचानक छापेमारी की। इस दौरान राजस्व विभाग में एक बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ। डीएम ने अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया समेत कार्यालय के सभी कर्मियों को तत्काल बुलाया। साथ ही राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार को भी कार्यालय बुलाया गया। डीएम ने राजस्व कर्मचारी नवीन कुमार सिंह को चिह्नित कर थानाध्यक्ष को उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसके बाद कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया। अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया ने डीएम के आदेश पर राघोपुर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई। सरकारी जमीन का गलत तरीके से खतियान जुड़वाया डीएम सावन कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी नवीन कुमार सिंह के खिलाफ मूल पंजी-2 और ऑनलाइन पंजी-1 में भूमि विवरण में हेराफेरी की शिकायत मिली थी। जांच में पाया गया कि राघोपुर अंचल के मोतीपुर पंचायत के मौजा मोतीपुर में एक तालाब की 10 कट्ठा सरकारी जमीन को सौमित्र कुमार झा के नाम पर गलत तरीके से खतियान में दर्ज किया गया था। बाद में इसी जमीन को उसके भतीजे के नाम से भी खारिज करवा दिया गया।डीएम ने स्पष्ट किया कि यह सरकारी जमीन है जिसे किसी व्यक्ति के नाम पर दर्ज नहीं किया जा सकता। फिर भी संबंधित राजस्व कर्मचारी ने नियमों की अनदेखी करते हुए यह गड़बड़ी की। इस बीच विभाग ने उक्त कर्मचारी को पदोन्नत कर राजस्व अधिकारी बना दिया था और उसका तबादला मधुबनी जिला में कर दिया गया था। हालांकि, वह अभी तक कार्यमुक्त नहीं हुआ था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News