15 अगस्त को कोतवाली इलाके के फुटपाथ से गायब हुआ 6 महीने की मासूम समस्तीपुर से बरामद हो गई है। पुलिस ने छापेमारी कर के उस महिला को भी पकड़ा लिया है, जिसने बच्चा चोरी की थी। मिली जानकारी के अनुसार महिला कोतवाली से बच्चा चोरी करने के बाद समस्तीपुर भाग गई थी। जहां समस्तीपुर स्टेशन पर पिछले 15 दिनों से अपने पास रखी थी। और अपने बच्चे की तरह लाड प्यार कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। महिला की पहचान मधुबनी की बेनीपट्टी की रहने वाली है। मेरे बच्चे को हॉस्पिटल वालों ने चुराया महिला ने पुलिस को बताया है कि उसके बच्चे को हॉस्पिटल वालों ने चुरा लिया और बाद में कह दिया कि तुम्हारे बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद महिला अपना मानसिक संतुलन खो बैठी। घर से भागकर समस्तीपुर स्टेशन आ गई। बीच में घर वाले साथ भी ले गए। लेकिन बार बार भाग आती थी। इसके बाद घर वालों ने भी छोड़ दिया। वहीं पर कुछ दिनों से प्लेटफॉर्म पर रह रही थी। इसके बाद उससे किसी ने कहा कि जाओ किसी दूसरे के बच्चे को उठा लो। इसलिए वो ट्रेन से पटना आई और कोतवाली इलाके में फुटपाथ पर सो रहे बच्चे को सुबह 3:50 बजे लेकर फरार हो गई। उसने बताया कि वहां तीन बच्चे एकसाथ सो रहे थे। लेकिन इसमें सबसे सुंदर यहीं बच्चा लगा। बच्चे को बेचने के इरादे से नहीं, बल्कि उसे पाल पोसकर बड़ा करना चाहती थी। फुटपाथ पर सो रहे थे माता पिता 15 दिनों से बच्चे के माता पिता अपना ठिकाना भी नहीं बदल पा रहे थे। रोज शाम को उसी जगह पर रहते थे, जहां से बच्चा चोरी हुआ था। इस उम्मीद में थे कि पुलिस बच्चा बरामद कर के दोबारा यहीं आएगी। अगर कहीं चले गए तो अनाथालय में बच्चे को डाल देगी। जैसे बच्चा मिला माता पिता खुशी से कोतवाली थाने के कैंपस में बच्चे को सीने से लगाकर रोने लगें। फिलहाल बच्चा परिजनों के पास है।