फ्लाईओवर-पेट्रोल पंप मामले में भाजपा सांसद ने भेजा नोटिस:जायसवाल ने सार्वजनिक माफी मांगने का दिया अल्टीमेटम, PK बोले- उन्हें पता नहीं किससे उलझ रहे

Sep 2, 2025 - 12:30
 0  0
फ्लाईओवर-पेट्रोल पंप मामले में भाजपा सांसद ने भेजा नोटिस:जायसवाल ने सार्वजनिक माफी मांगने का दिया अल्टीमेटम, PK बोले- उन्हें पता नहीं किससे उलझ रहे
पश्चिम चंपारण की राजनीति में इन दिनों भाजपा सांसद डॉ. संजय संजय जायसवाल और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है। सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने अपने खिलाफ दिए गए बयान को लेकर पीके को कानूनी नोटिस भेजा है, जिस पर पीके ने भी करारा पलटवार किया है। दरअसल, सोमवार को पटना हाईकोर्ट के वकील अमरेन्द्र नाथ वर्मा के माध्यम से जारी नोटिस में कहा गया कि प्रशांत किशोर ने 27 अगस्त को बेतिया में एक सार्वजनिक मंच से डॉ. संजय जायसवाल पर फ्लाईओवर निर्माण में देरी और पेट्रोल पंप से जुड़े मामले में गलत व भ्रामक बयान दिया। पीके ने न केवल फ्लाईओवर की अलाइनमेंट बदले जाने का आरोप लगाया बल्कि सांसद को न “टुटपुंजिया नेता” भी करार दिया। आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया नोटिस में इन आरोपों को पूरी तरह झूठा, दुर्भावनापूर्ण और सांसद की छवि को धूमिल करने वाला बताया गया है। इसमें साफ किया गया कि संबंधित पेट्रोल पंप न तो डॉ. संजय जायसवाल और न ही उनके परिवार का है, बल्कि एक रिश्तेदार का है। साथ ही, फ्लाईओवर का अलाइनमेंट भी मूल डिजाइन से बदला नहीं गया है। डॉ. संजय जायसवाल ने नोटिस में कहा है कि वे चार बार लगातार पश्चिम चंपारण से सांसद चुने गए हैं और भाजपा में राष्ट्रीय स्तर पर कई अहम पदों पर रहे हैं। इस तरह के असत्य बयान उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन पर सीधा हमला हैं। 15 दिन में सार्वजनिक माफी मांगने का अल्टीमेटम उन्होंने ऐसे बयानों को “कैरेक्टर असोसिएशन” और भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 के तहत दंडनीय अपराध करार देते हुए पीके को 15 दिन में सार्वजनिक माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। अन्यथा मानहानि व आपराधिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। इधर, नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने भाजपा सांसद पर जमकर हमला बोला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “कहावत है, जब गीदड़ की मौत आती है तो वो शहर की ओर भागता है। संजय जायसवाल को पता नहीं है कि किससे उलझ रहे हैं। "पीके ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं को उनके आने वाले खुलासों का डर सताने लगा है। बहस को भटकाना चाहते हैं भाजपा नेता उन्होंने कहा कि असली सवाल जनता से जुड़े मुद्दों का है, लेकिन भाजपा नेता लीगल नोटिस भेजकर बहस को भटकाना चाहते हैं। किशोर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर मेडिकल कॉलेज कब्जे के आरोप को भी दोहराया और तंज कसा कि अब तक वे इस पर सफाई देने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News