पुल की रेलिंग टूटी, दरभंगा में हादसा टला:बस के स्टेयरिंग का रॉड टूटा, NH-27 पर स्थानीय लोगों ने बचाई 35 यात्री की जान

Sep 2, 2025 - 16:30
 0  0
पुल की रेलिंग टूटी, दरभंगा में हादसा टला:बस के स्टेयरिंग का रॉड टूटा, NH-27 पर स्थानीय लोगों ने बचाई 35 यात्री की जान
मुजफ्फरपुर से दरभंगा आ रही बस मंगलवार को एनएच-27 पर मब्बी थाना क्षेत्र स्थित कैंसर अस्पताल के पास हादसे का शिकार होते-होते बच गई। सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण अचानक बस का स्टेरिंग का रॉड टूट गया और वाहन बेकाबू होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जाने लगी। लेकिन चालक की सूझबूझ और संयोग से बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार लगभग 35 यात्री बाल-बाल बच गए। घटना के समय बस का अगला हिस्सा पुल से नीचे उतर गया था। जबकि, पिछला हिस्सा सड़क पर अटक जाने से गाड़ी हवा में लटक गई। स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया। यदि बस नीचे गिर जाती तो दर्जनों लोगों की जान जा सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस जैसे ही कैंसर अस्पताल के पास पुल पर पहुंची, सड़क के गहरे गड्ढे में पहिया पड़ते ही स्टेयरिंग का रॉड टूट गया। अचानक बेकाबू हुई, बस रेलिंग को तोड़ते हुए पुल से नीचे उतरने लगी, लेकिन चालक ने संयम बनाए रखा। इसी दौरान गाड़ी का अगला हिस्सा नीचे चला गया, जबकि पीछे का हिस्सा पुल पर ही अटक गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग जैसे-तैसे बाहर निकले। एनएच-27 पर जगह-जगह गड्ढे बने मौके पर मौजूद ट्रक चालक मोहन यादव ने बताया कि यह पुल पहले से ही जर्जर हालत में है और ट्रक गुजरते समय हिलता रहता है। एनएच-27 पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि "हम लोग टैक्स देते हैं, रोड सेफ्टी टैक्स देते हैं, लेकिन सड़कों की मरम्मती नहीं होती है। महीनों से यह स्थिति बनी हुई है, पर कोई देखने वाला नहीं है। आज तो संयोग से सभी यात्री बच गए, बड़ा हादसा हो सकता था।" यात्रियों ने भी सड़क की बदहाल स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि सरकार और विभाग टैक्स और चार्ज तो ले लेते हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं देते। हर जगह सड़क गड्ढों से पटी हुई है। यदि समय रहते मरम्मत हो जाती, तो यह हादसा नहीं होता। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-27 पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है और उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मती नहीं हुई तो वे प्रदर्शन करेंगे। सभी यात्री सुरक्षित बस ऑनर ईश्वर सिंह ने कहा कि यदि समय पर एनएच-27 की मरम्मती होती, तो यह घटना नहीं घटती। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि "हम टैक्स देते हैं, रोड टैक्स, रोड सेफ्टी टैक्स, जीएसटी, इंश्योरेंस सबका भुगतान करते हैं। बस स्टैंड चार्ज से लेकर नगर पालिका तक हर जगह पैसा देना पड़ता है। इसके बावजूद हमें गड्ढों से भरी सड़क पर चलना पड़ता है। आज संयोग से सभी यात्री बच गए, लेकिन कल किसी की जान जा सकती है। आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?" फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और बस को पुल से हटाया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News