मझौलिया पावर हाउस में लगेगा 10 MVA का नया ट्रांसफार्मर:3 सितंबर से दो दिन 2-2 घंटे के अंतराल पर मिलेगी बिजली

Sep 2, 2025 - 20:30
 0  0
मझौलिया पावर हाउस में लगेगा 10 MVA का नया ट्रांसफार्मर:3 सितंबर से दो दिन 2-2 घंटे के अंतराल पर मिलेगी बिजली
बेतिया के मझौलिया प्रखंड अंतर्गत पावर हाउस धोकराहा (शिकारपुर) से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए बिजली विभाग ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। पावर हाउस पर पूर्व से लगे 5 MVA क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को बदलकर 10 MVA का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इस संबंध में विभाग ने जानकारी दी है कि कार्य 3 सितंबर 2025, बुधवार की सुबह 6 बजे से शुरू होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस कार्य के चलते लगातार दो दिनों तक बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। उपभोक्ताओं को बिजली 2-2 घंटे के अंतराल पर दी जाएगी। यानी दिन और रात में हर दो घंटे बाद बिजली आपूर्ति रोकी और चालू की जाएगी। विद्युत विभाग का कहना है कि उपभोक्ताओं को थोड़ी असुविधा जरूर होगी, लेकिन नया ट्रांसफार्मर लगने से भविष्य में बिजली आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ एवं निर्बाध होगी। बढ़ती हुई लोड क्षमता को देखते हुए यह बदलाव आवश्यक था। इस दौरान उपभोक्ताओं को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है। विभाग ने कहा है कि बिजली कटने और आने की स्थिति में विद्युत उपकरणों का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। कार्य पूरा होने के बाद उपभोक्ताओं को पहले से बेहतर बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News