'बिहार में फ्लॉप हो गई महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा':बेगूसराय में शाहनवाज हुसैन बोले- राहुल गांधी, तेजस्वी यादव की रैली में सिर्फ कार्यकर्ता आए, जनता नहीं
बेगूसराय में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में हिम्मत नहीं हुई कि गांधी मैदान में रैली करें। राहुल और तेजस्वी जनता के नेता नहीं बल्कि सड़क पर चलने वाली भीड़ के नेता हैं। राहुल गांधी की यात्रा में सिर्फ टिकट की इच्छा रखने वाले उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। राजद, कांग्रेस, माले और वीआईपी के कार्यकर्ता के अलावा कोई आम जनता उनकी रैली और यात्रा में शामिल नहीं हुई। शाहनवाज ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को बिहार की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है। राहुल गांधी SIR इश्यू को एड्रेस कर रहे थे। उसे चुनाव आयोग ने पहले ही एड्रेस कर दिया। 98 प्रतिशत लोग इसमें आ गए थे, जो बच गए वह शुद्धि पत्र देकर शामिल हो गए होंगे। जो स्वर्ग में चले गए उनका तो नाम नहीं आ सकता है, जो बांग्लादेशी हैं, उनका नाम नहीं आ सकता है। जो बिहार और देश के रहने वाले हैं, उनको वोट डालने से कोई रोक नहीं सकता है। राहुल गांधी का तो उद्देश्य फेल हो गया है। शाहनवाज बोले- राहुल गांधी फेल होने में माहिर हैं भाजपा के सीनियर नेता ने कहा कि राहुल गांधी फेल होने में माहिर हैं, हर बार फेल करते हैं, हर चुनाव हारते हैं। जब हम महाराष्ट्र जीत जाते हैं, हरियाणा और दिल्ली में जीत जाते हैं तो चुनाव आयोग उनके लिए खराब हो जाता है। जब वह लोग कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल, झारखंड, पश्चिम बंगाल, वायनाड और रायबरेली जीत जाते हैं तो चुनाव आयोग अच्छा हो जाता है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को चोर शब्द बहुत अच्छा लगता है। एक चारा चोरी के प्रोडक्ट हैं, लैंड फॉर जॉब के प्रोडक्ट हैं तो दूसरे नेशनल हेराल्ड में चोरी में जमानत पर हैं, सरकारी पैसे की चोरी है। प्रधानमंत्री को वोट चोर कहकर देश का अपमान किया है, देश के जनादेश का अपमान किया है। देश का जनादेश जनता ने दिया है, कांग्रेस के रहम और कृपा पर नहीं मिली है। 'चोरी का वोट बताकर राहुल लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं' शाहनवाज ने कहा कि जनता ने वोट दिया और नरेंद्र को जिस वोट से प्रधानमंत्री बनाया, राहुल गांधी उस वोट को चोरी का वोट बताकर लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं। हम लोगों ने सब कुछ बर्दाश्त किया, लेकिन यह स्वीकार नहीं है कि देश के प्रधानमंत्री की स्वर्गीय मां को कांग्रेस और राजद के लोगों गाली दिलवाई जाए। इस अपमान का बदला बिहार की जनता लेने वाली है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को तेजस्वी यादव ने पीएम का उम्मीदवार बता दिया। लेकिन राजद के लोग इस यात्रा से तब मर्माहत हुए जब बिहार में महागठबंधन की ओर से सीएम का चेहरा पूछे जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने एक बार भी तेजस्वी यादव का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में महा फूट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी 22 अगस्त को बिहार आए थे, तो वह उनकी 53 वीं यात्रा था, 15 सितंबर को 54वां बार बिहार आ रहे हैं। 'जदयू, भाजपा, लोजपा, हम और रालोसपा सब इकट्ठे होकर चुनाव लड़ने वाले हैं' भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा, जिसमें जदयू, भाजपा, लोजपा, हम और रालोसपा सब इकट्ठे होकर चुनाव लड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के चिराग की रोशनी एनडीए को ही मिल रही है। विरोधियों से कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है, वे तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, हसीन सपने दिखा रहे हैं। एक से एक आ रहे हैं, कह रहे हैं कि हम चांद लाकर देंगे, ये तो वैसे ही कर रहे हैं, जैसे माशूका को आशिक ठगते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए गौरव की बात है कि देश में सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री मिला है। तेजस्वी यादव और कुछ विरोधी मुख्यमंत्री की सेहत पर सवाल उठाते हैं। लेकिन आज भी नीतीश कुमार इतना मेहनत करते, जितना तेजस्वी यादव नहीं करते हैं। नीतीश कुमार सुबह से शाम तक बिहार की सेवा में लगे रहते हैं। राहुल गांधी की यात्रा नुक्कड़ यात्रा थी, जहां चौराहे पर भीड़ दिखे, वहीं रुक गए। बाजार में जहां 500 लोग रहते हैं, वहीं खड़े रहकर बोलने लगते थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0