बेतिया में ग्रेजुएट छात्रा लापता:पिता का आरोप- बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर किया अपहरण

Sep 2, 2025 - 20:30
 0  0
बेतिया में ग्रेजुएट छात्रा लापता:पिता का आरोप- बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर किया अपहरण
बेतिया नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से 20 साल की ग्रेजुएट छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती रामलखन सिंह यादव कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा है। पीड़िता के पिता ने नगर थाना में FIR दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को मतांतरण के लिए अपहरण किया गया है। उन्होंने घटना में बगल के 2 युवकों और उनकी बहन को मुख्य आरोपी बताया है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर खुदा बख्श चौक निवासी मोहम्मद नसीम की बेटी सन्ना उर्फ नुसरत, उसके भाई सारिक उर्फ जानू, दूसरा भाई मोहम्मद शहनवाज समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रेम जाल में फंसा लिया- युवती के पिता दर्ज FIR में युवती के पिता ने बताया है कि उसकी बेटी RLSY कॉलेज की छात्रा है और अपनी सहेली सन्ना उर्फ नुसरत के घर अक्सर जाया करती थी। इसी दौरान सन्ना का भाई सारिक उर्फ जानू उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि इस काम में परिवार के अन्य सदस्यों ने भी सहयोग किया। 'दोबारा आने पर जान से मार देंगे' घटना 27 अगस्त की बताई गई है। पिता के अनुसार उस दिन सन्ना उनके घर आई और बेटी को कॉलेज ले जाने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गई। शाम तक बेटी घर नहीं लौटी तो परिवारजन पूछताछ करने सन्ना के घर गए। वहां आरोपितों ने गाली-गलौज और मारपीट की तथा धमकी दी कि दोबारा आने पर जान से मार देंगे। 50 हजार कैश और करीब 3 लाख के ज्वेलरी भी ले गई पीड़ित परिवार का आरोप है कि घर लौटने पर उन्होंने पाया कि बेटी घर से 50 हजार रुपए कैश और करीब 3 लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण भी ले गई है। पिता का कहना है कि आरोपित सारिक उर्फ जानू का आचरण पहले से खराब रहा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि उसकी बेटी का जबरन मतांतरण कराने के उद्देश्य से अपहरण किया गया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News