जोया डेथ केस-12 टीचर, बच्चों समेत 150 से हुई पूछताछ:घटना के 6 दिन बाद स्कूल खुला, बाथरूम में जलकर मरी थी; हत्या-आत्महत्या का सस्पेंस बरकरार
पटना में 27 अगस्त को गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के आमला टोला कन्या मध्य विद्यालय में जलने से जोया परवीन की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। इस मामले में लगातार पूछताछ और छानबीन जारी है। मंगलवार को घटना के 6 दिन बाद स्कूल खुला, लेकिन बहुत कम बच्चे स्कूल आए। इस दौरान पुलिस की ओर से स्कूल के 12 टीचर्स, रसोइया समेत 70 से 80 बच्चों से पूछताछ की गई। अब तक इस मामले में डेढ़ सौ से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ ठोस कांक्रीट नहीं लगा है। केरोसिन बेचने वाले पास की दुकानदार से भी संदेह के आधार पर पूछताछ हुई है। इसकी पुष्टि मंगलवार के दिन दैनिक भास्कर डिजिटल से बातचीत के दौरान पटना सेंट्रल SP दीक्षा ने की। घटना के पीछे का कारण अब भी स्पष्ट नहीं उन्होंने कहा कि लगातार छानबीन जारी है। FSL को सैंपल भेजा गया है। सबका मैच कराया जाएगा। इसके अलावा इस घटना के पीछे की वजह क्या रही, इसके बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जिस अनिल नाम के शिक्षक पर संदेह जताया गया था, वो फिलहाल BLO के काम में लगे हैं। बहुत जल्द उनसे भी पूछताछ की जाएगी। हत्या का मामला दर्ज हुआ है पिता के बयान के आधार पर गर्दनीबाग थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। इसके अलावा तोड़फोड़ करने के मामले में भी केस दर्ज हुआ है। इसमें 21 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। नहीं मिले सीसीटीवी फुटेज सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज नहीं हैं। कैमरे प्रॉपर ढंग से काम नहीं कर रहे थे। घटना वाले दिन पुलिस की ओर से फुटेज रिकवरी के लिए टेक्निकल टीम भी बुलाई गई थी। लेकिन रिकवरी नहीं हो पाई। दरवाजे अंदर से बंद थे पुलिस के सामने अब तक जितने लोगों से पूछताछ हुई है, उन्होंने यहीं बयान दिया है कि बाथरूम के गेट अंदर से बंद थे। फोर्स के साथ प्रयास करने के दौरान गेट खुला था। दरअसल, अबतक पटना के स्कूल में जलकर हुई छात्रा की मौत के मामले में पुलिस और परिवार की थ्योरी अलग-अलग है। पुलिस का दावा है कि जोया ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी की। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा ने स्कूल के शौचालय में खुद आग लगाई थी। परिजन को पुलिस की जांच रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है। परिवार वालों का आरोप है कि जोया को स्कूल में साजिश के तहत जलाया गया। परिजनों के मुताबिक, पुलिस की जांच एकतरफा है और कई गंभीर सवालों को अनदेखा किया जा रहा है। 27 अगस्त को पटना के गर्दनीबाग स्थित अमला टोला कन्या मध्य विद्यालय की 5वीं की छात्रा जोया स्कूल के बाथरूम में जली मिली थी, जिसकी इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0