बेगूसराय से भागकर कपल ने दरभंगा में शादी की:रिश्तेदार से मिलने समस्तीपुर पहुंचे, पुलिस ने पकड़ा; कहा- बालिग हैं, साथ ही रहेंगे

Sep 2, 2025 - 12:30
 0  0
बेगूसराय से भागकर कपल ने दरभंगा में शादी की:रिश्तेदार से मिलने समस्तीपुर पहुंचे, पुलिस ने पकड़ा; कहा- बालिग हैं, साथ ही रहेंगे
बेगूसराय से भागकर प्रेमी जोड़े ने दरभंगा के एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद समस्तीपुर के अंगार घाट इलाके में अपने रिश्तेदार से मिलने पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनों को कस्टडी में ले लिया। मामले की जानकारी परिजनों को दी गई है। जानकारी के मुताबिक कपल बेगूसराय जिले के लोहिया नगर के बाघी गांव के रहने वाले हैं। दोनों की जाति अलग-अलग है। लड़की का नाम नेहा कुमारी(19) है। लड़के की पहचान धीरज कुमार(21) के तौर पर हुई है। घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे प्रेमी धीरज ने बताया कि हमलोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। काफी दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं। तीन साल से हमारा अफेयर चल रहा था। कास्ट अलग-अलग रहने के चलते परिवार के लोग नहीं मान रहे थे। 30 अगस्त को बिना किसी को बताए घर से भाग गया। दरभंगा आकर एक मंदिर में आपसी रजामंदी से शादी कर ली। अब साथ ही रहेंगे। शादी के बाद रिश्तेदार से मिलने पतैली हाट के पास पहुंचा था। जहां से किसी ने इसकी सूचना अंगारघाट पुलिस को दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची ने कस्टडी में ले लिया। परिजन मान गए तो ठीक नहीं तो अलग रहेंगे। छानबीन में जुटी पुलिस वहीं, इस संबंध में अंगारघाट थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पूछताछ में दोनों ने खुद को बालिग बताया है। जिसका सत्यापन किया जा रहा है। परिजनों को जानकारी दी गई है। आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News