सहरसा में 9.10 लाख की लूट का खुलासा:पिकअप चालक ही निकला मास्टरमाइंड; खुद पर चलवाई थी गोली, 3 आरोपी गिरफ्तार

Aug 4, 2025 - 20:30
 0  0
सहरसा में 9.10 लाख की लूट का खुलासा:पिकअप चालक ही निकला मास्टरमाइंड; खुद पर चलवाई थी गोली, 3 आरोपी गिरफ्तार
सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र में 9 लाख 10 हजार रुपए की लूट का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने सोमवार शाम प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। बता दें कि 3 अगस्त की सुबह करीब 5:30 बजे पतरघट थाना इलाके के धबैली के पास एक पिकअप चालक प्रदीप कुमार उर्फ दीपक मेहता और खलासी मिथिलेश कुमार से तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर 9 लाख 10 हजार रुपए लूट लिए थे। इस दौरान अपराधियों ने चालक प्रदीप को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना में प्रयुक्त आल्टो कार को बिहारीगंज से बरामद किया। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर तीन अभियुक्तों – बबलू कुमार, नीतीश कुमार और गौरव कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई राशि में से 6 लाख 63 हजार रुपए, प्रयुक्त कार और लूट के पैसे से खरीदा गया 45 हजार का लैपटॉप बरामद किया गया। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस लूट की साजिश खुद पिकअप चालक प्रदीप कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी। वह वर्तमान में मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में पुलिस निगरानी में इलाजरत है। एक आरोपी अब भी फरार एसपी ने बताया कि इस मामले में शामिल एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News