सरमेरा में मतदाता सूची पर बैठक:मतदान केंद्र 120 और 121 में विशेष पुनरीक्षण, 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति का मौका

Aug 8, 2025 - 04:30
 0  0
सरमेरा में मतदाता सूची पर बैठक:मतदान केंद्र 120 और 121 में विशेष पुनरीक्षण, 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति का मौका
नालंदा जिले के सरमेरा नगर पंचायत में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर गुरुवार को दोपहर दो बजे एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मतदान केंद्र संख्या 120 और 121 के लिए प्रकाशित प्रारूप पर दावा-आपत्ति प्राप्त करने के संबंध में थी। बैठक शाम चार बजे तक चली। बैठक में बीएलए, जन प्रतिनिधि और जागरूक मतदाता उपस्थित रहे। 1 अगस्त 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। नई मतदाता सूची में नाम जोड़ने या किसी तरह की गड़बड़ी को सुधारने के इच्छुक व्यक्ति 1 सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस बैठक में बीएलओ अनिता कुमारी, संतोष कुमार और बीएलए महेश चौधरी शामिल हुए। इसके अलावा सहयोगी सपना कुमारी, रंजीत चौधरी, अंजनी देवी, लाल जी कुमार और बलराम प्रसाद भी मौजूद थे। यह पुनरीक्षण प्रक्रिया मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News