सरकार ने हर वर्ग पर लाठी चलाई है, अब जनता की बारी है : प्रशांत

Aug 28, 2025 - 04:30
 0  0
सरकार ने हर वर्ग पर लाठी चलाई है, अब जनता की बारी है : प्रशांत
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बक्सर से ही नीतीश कुमार के विरोध का आगाज होगा। आने वालों दिनों में इनका पूरा हिसाब होगा। कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा में तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के शामिल होने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि यह दिखाता है कि बिहार के प्रति कांग्रेस का क्या नजरिया है। स्टालिन के राज्य में बिहार के बच्चों को मारा गया, तब वे कहां थे। बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में बक्सर के राजपुर के धनसोई हाई स्कूल मैदान में जनसभा के बाद पत्रकारों से कहा कि बिहार सरकार ने हर वर्ग पर लाठी चलाई है। अब जनता की बारी है। जब ये नेता गांव में वोट मांगने आएंगे, तब जनता इस बार पूरा हिसाब करेगी। इसकी शुरुआत हो गई है। प्रशांत किशोर ने वादा किया कि इस बार अपने बच्चों के शिक्षा-रोजगार के लिए वोट दें, छठ के बाद युवाओं को बिहार में ही 12 हजार रुपए तक का रोजगार देंगे। इधर, जन सुराज महासचिव किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि बिहार की राजनीति में पिछले दो दिनों की घटनाओं ने यह साफ कर दिया है कि अब जनता झूठे वादों और छलावे से तंग आ चुकी है। डबल इंजन सरकार के दो मंत्रियों मंगल पांडेय और श्रवण कुमार को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News