शिवहर में जीविका कर्मियों की कार्यशाला:ग्राम समृद्धि योजना पर चर्चा, बेहतर प्रदर्शन के लिए तीन कर्मी सम्मानित

Aug 28, 2025 - 20:30
 0  0
शिवहर में जीविका कर्मियों की कार्यशाला:ग्राम समृद्धि योजना पर चर्चा, बेहतर प्रदर्शन के लिए तीन कर्मी सम्मानित
शिवहर के जीविका जिला कार्यालय स्थित किसान प्रशिक्षण एवं सूचना केंद्र में दो दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में ग्राम गरीबी क्षमतावर्धन योजना पर विशेष चर्चा की गई। जिला परियोजना प्रबंधक अभिनव प्रिय ने कार्यशाला के दूसरे दिन बताया कि यह योजना एक सामुदायिक योजना निर्माण प्रक्रिया है। यह जीविका समूह नेटवर्क द्वारा तैयार की जाने वाली भागीदारी योजना है। इसमें जीविका दीदियों की भागीदारी अनिवार्य है। प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन ने वीपीआरपी के चार प्रमुख भागों की जानकारी दी। इनमें हकदारी योजना, आजीविका योजना, सार्वजनिक वस्तुएं-सेवाएं एवं संसाधन विकास योजनाएं और सामाजिक विकास योजना शामिल हैं। हकदारी और आजीविका योजनाएं समूह स्तर पर बनाई जाती हैं। सभी योजनाओं का समेकन पंचायत स्तर पर होता है। इन्हें ग्राम सभा में पारित कर ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में शामिल किया जाता है। कार्यशाला में वीपीआरपी ऐप की विस्तृत जानकारी दी गई। सभी प्रखंडों की टीमों ने अपनी योजनाएं प्रस्तुत कीं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिवहर सदर के सामुदायिक समन्वयक चंदन कुमार, तरियानी के एमआईएस कमलेश कुमार और सदर की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक तरियानी सुमन कुमार, शिवहर सदर लाल बाबू साह, डुमरी कटसरी दीपक कुमार, पिपराही प्रियांशु कुमार समेत क्षेत्रीय समन्वयक और सामुदायिक समन्वयक उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News