'वेस्ट टू वंडर' थीम पार्क का कल CM करेंगे शिलान्यास:चंडीगढ़ रॉक गार्डन की तर्ज पर होगा निर्माण, बिहार के प्रसिद्ध स्मारकों की स्क्रैप से बनेगी कलाकृति
पटना के JP गंगा पथ पर 'वेस्ट टू वंडर' थीम पार्क का निर्माण होगा। इस पार्क को चंडीगढ़ के रॉक गार्डन के तर्ज पर बनाया जाएगा। इसका शिलान्यास 6 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार करेंगे। जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) और डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि स्थल के बीच 10 एकड़ में 15 करोड़ की लागत से इस 'वेस्ट टू वंडर' थीम पार्क का निर्माण होगा। इसका नाम 'डॉ राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव पार्क' रखा जाएगा। प्रसिद्ध स्मारकों की बनेगी स्क्रैप से कलाकृति इस पार्क में बिहार के फेमस स्मारकों को स्क्रैप के माध्यम से तैयार किया जाएगा। इसमें विष्णुपद मंदिर, शेरशाह सूरी टॉम्ब, विश्व शांति स्तूप, नालंदा यूनिवर्सिटी, मुंडेश्वरी मंदिर, बराबर की गुफा, पुनौरा धाम, अशोक स्तंभ, आदि की कलाकृति तैयार की जाएगी। वहीं, इस पार्क को चारों ओर और फूड कोर्ट को मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा आर्ट, टिकुली कला और सुजनी आर्ट से सजाया जाएगा। कचरे के सही इस्तेमाल के बारे में बताएगा इस पार्क को स्क्रैप सामग्री का उपयोग करके तैयार किया जाएगा। वहीं, इस पार्क में टायर, चूड़ियां, टूटे पाइप, इलेक्ट्रिक वेस्ट, बोतलें और धातु के कबाड़ जैसी सामग्रियों से बनी प्रसिद्ध स्थलों की मूर्तियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। यह शहर को सुंदर बनाने और लोगों को कचरे के सही इस्तेमाल के बारे में भी बताएगा। इसका मुख्य उद्देश्य कबाड़ से कलाकृतियां बनाकर पर्यावरण जागरूकता फैलाना, 'स्वच्छ भारत अभियान' को बढ़ावा देना है, जो कि 'वेस्ट टू वेल्थ' की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0