यूपी-बिहार और दिल्ली के पहलवानों में भिड़ंत:बक्सर के सोनापा गांव में दंगल में दिखाया दमखम, दो से 10 हजार तक का इनाम

Aug 15, 2025 - 20:30
 0  0
यूपी-बिहार और दिल्ली के पहलवानों में भिड़ंत:बक्सर के सोनापा गांव में दंगल में दिखाया दमखम, दो से 10 हजार तक का इनाम
बक्सर के सोनापा गांव में रविवार को दंगल का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने दांव-पेंच का प्रदर्शन किया। दंगल समिति के अध्यक्ष अनिल यादव रहे। अरविंद सिंह, राजेश राय और नीलू खरवार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 2000 से 10 हजार तक की इनामी कुश्तियां दोपहर से शुरू हुए मुकाबलों में 2000 से 10,000 रुपये तक की इनामी कुश्तियां हुईं। पहलवानों के दांव-पेंच पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। शाम तक चले इस आयोजन में ज्यादातर मुकाबले बराबरी पर रहे। सबसे बड़ी 10 हजार रुपए की कुश्ती बिछिया के भोला पहलवान और मुगलसराय के अजीत पहलवान के बीच हुई। निर्धारित समय में कोई भी पहलवान एक-दूसरे को नहीं पटक सका। छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली के झूलन खरवार और नरसिंह पहलवान का मुकाबला भी बराबरी पर रहा। वाराणसी के दीपक साहनी और अरविंद यादव की कुश्ती बिना नतीजे के खत्म हुई। यूपी के मोहम्मदाबाद के विशाल कुमार को आरा के शशि कुमार ने हराया। पंडारा के इंद्रजीत कुमार ने कैमूर के जगदीश कुमार को मात दी। यूपी-बिहार और दिल्ली के पहलवान हुए शामिल दंगल में बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से सैकड़ों पहलवान शामिल हुए। चंदौली, बनारस, सैयदराजा, सैदपुर, बिछिया अखाड़ा, छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली, पटना पंडारा और आरा से पहलवान आए। विजेताओं को नकद इनाम और सम्मान दिया गया। बिहार कुश्ती संघ के सचिव रामानुज यादव ने बताया कि, कोविड-19 के कारण दो वर्षों तक यह आयोजन स्थगित रहा। लेकिन 2022 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसे फिर से शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि यह दंगल न केवल खेल को बढ़ावा देता है, बल्कि गांव और आसपास के क्षेत्रों में खेल भावना और आपसी भाईचारे का संदेश भी देता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News