मधेपुरा में 24 घंटे में 5 आरोपी धराए:नाबालिग लड़की के अपहरण समेत अन्य मामले में कार्रवाई

Aug 15, 2025 - 20:30
 0  0
मधेपुरा में 24 घंटे में 5 आरोपी धराए:नाबालिग लड़की के अपहरण समेत अन्य मामले में कार्रवाई
मधेपुरा पुलिस ने पिछले 24 घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 5 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। SP कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भर्राही थाना क्षेत्र से चोरी के सामान के साथ कटिहार के नया टोला जोरावरगंज निवासी सिकेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया। वहीं चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर निवासी रोशन कुमार को गाली-गलौज एवं मारपीट के मामले में हिरासत में लिया गया। आलमनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहलाने-फुसलाने, अपहरण और धमकी देने के आरोप में अभिषेक कुमार को पकड़ा गया, जबकि इसी थाना क्षेत्र से हत्या के प्रयास के मामले में मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। मधेपुरा एसपी कार्यालय ने दी जानकारी इसके अलावा अरार थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी दीपक कुमार को गाली-गलौज एवं मारपीट के मामले में पुलिस ने धर दबोचा। मधेपुरा एसपी कार्यालय ने शुक्रवार शाम 6 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस कार्रवाई की जानकारी दी गई। बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News