भोजपुर में हथियार के बल पर ऑटो सवार से लूटपाट:धमकाकर कैश और मोबाइल छीना, पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Aug 22, 2025 - 08:30
 0  0
भोजपुर में हथियार के बल पर ऑटो सवार से लूटपाट:धमकाकर कैश और मोबाइल छीना, पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर यात्रियों से लूट हुई है। हथियारबंद अपराधियों ने गटरिया पुल के पास एक ऑटो को रोककर यात्रियों से पैसे और मोबाइल फोन छीन लिए। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला पीरो थाना क्षेत्र का है। बुधवार की रात करीब 9 बजे कुछ लोग बिक्रमगंज से गड़हनी की ओर जा रहे थे। जैसे ही ऑटो गटरिया पुल के पास पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने जबरन रोक लिया। चालक और यात्रियों को धमकाकर कैश और मोबाइल छीन लिए और मौके से भाग निकले। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश जारी घटना के बाद पीड़ितों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सहायक थानाध्यक्ष भावना राय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पीड़ित यात्रियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने रात में ही छापेमारी कर बलुआ टोला निवासी संजीत कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। लूट की इस वारदात में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ऑटो सवार बिक्रमगंज निवासी संदीप प्रसाद के बयान पर पीरो थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे गिरोह का जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News