बेतिया में स्वतंत्रता दिवस पर मुखिया पर हमला:मझौलिया में तीन लोग घायल, सोने की चेन-बाली लूटी; आरोपी फरार

Aug 15, 2025 - 16:30
 0  0
बेतिया में स्वतंत्रता दिवस पर मुखिया पर हमला:मझौलिया में तीन लोग घायल, सोने की चेन-बाली लूटी; आरोपी फरार
बेतिया में स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद एक मुखिया सहित तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया गया। घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया पंचायत से सामने आ रही है। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब झंडोतोलन के बाद पंचायत सरकार भवन परिसर में मिठाई बांटी जा रही थी। इसी दौरान शुक्रवार को मुखिया साजरा खातून, उनके पति खुर्शीद आलम (फिरोज़ अंसारी) और ससुर नमाजी मियां पर जानलेवा हमला हुआ। कान-गले से गहने झटककर हुए फरार एफआईआर के मुताबिक, लालसरैया वार्ड संख्या 09 मलाही टोला निवासी सतन सहनी दर्जनों समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचा। इसके बाद अचानक मुखिया पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उनके पति और ससुर को भी बेरहमी से पीटा गया। हमले के दौरान आरोपी मुखिया के गले से सोने की चेन और कान की बाली झटककर फरार हो गया। इलाज के लिए बेतिया रेफर घटना के बाद ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल तीनों को मझौलिया सीएचसी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। एफआईआर दर्ज, छापेमारी जारी थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर सतन सहनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लालसरैया वार्ड 09 मलाही टोला में छापेमारी की जा रही है। लेकिन वह और उसके साथी अभी फरार हैं। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। इलाके में तनाव, सख्त कार्रवाई की मांग घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर हुई इस वारदात को निंदनीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News