बेतिया शहर में चोरी की वारदातें एक बार फिर पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर रही हैं। ताजा मामला शहर के हरिवाटिका चौक का है, जहां बैंक ऑफ़ बड़ौदा कैंपस से मंगलवार की देर शाम एक बाइक चोरी हो गई। यह घटना बैंक परिसर में लगे CCTV में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज बुधवार को सामने आई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 2 युवक इस चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। एक युवक चोरी की बाइक को धीरे-धीरे बाहर निकाल ले जाता है, जबकि दूसरा युवक दूर खड़ा होकर चौकसी करता नजर आ रहा है ताकि कोई उन्हें देख न ले। हालांकि घटना के महज़ कुछ मिनटों में दोनों आरोपी बाइक लेकर फरार हो जातें हैं। बाइक खड़ी कर ऑफिस गया था पीड़ित की पहचान जयप्रकाश कुमार के रूप में हुई है, जो पूर्वी चंपारण का पहाड़पुर थाना क्षेत्र का सबेया बंजारी पट्टी गांव का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वो पिछले एक साल से हरिवाटिका चौक स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के समीप एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम कर रहा है। मंगलवार शाम, 19 अगस्त को वो ऑफिस पहुंचा और बाहर बाइक खड़ी कर अंदर चला गया। लेकिन पांच मिनट बाद बाहर लौटे तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी। CCTV फुटेज को खंगाल रही पुलिस पीड़ित ने पहले आसपास के लोगों से पूछताछ की और खुद काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद बुधवार को उसने मुफस्सिल थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई और CCTV फुटेज भी उपलब्ध कराया। फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि एक युवक बाइक का लॉक तोड़कर उसे स्टार्ट करता है, जबकि दूसरा युवक इधर-उधर निगरानी करता रहता है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।