बिजली के पोल से टकरा ट्रैक्टर जला, 2 दोस्तों की जिंदा जलकर मौत

Aug 22, 2025 - 04:30
 0  0
बिजली के पोल से टकरा ट्रैक्टर जला, 2 दोस्तों की जिंदा जलकर मौत
सकरा-वाजिद के तुलसी-मोहनपुर मार्ग स्थित भूतही पुल के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर बिजली के पोल से टकरा गया। तार टूट कर पोल के संपर्क में आया और पोल से सटा ट्रैक्टर धू-धू कर जल उठा। उस पर सवार दो दोस्त राहुल कुमार (20) और रोहित कुमार (19) की जिंदा जलकर मौत हो गई। भूतही पुल के पास जाने पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर को साइड देने के क्रम में उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा और सीधे 11 हजार वोल्ट के बिजली पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तार टूटकर लोहे के पोल से सट गया और शॉर्ट सर्किट से ट्रैक्टर आग में धधक उठा। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के कारण कोई पास नहीं जा सका। दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भठंडी गांव के अशोक राय के पुत्र राहुल और सुरेश राय के पुत्र रोहित में गहरी दोस्ती थी। रिश्तेदारी में चाचा व भतीजा भी थे। राहुत के पिता ने हाल ही में ट्रैक्टर खरीदा था। नए पेट्रोल पंप पर चल रही मिट्टी भराई के लिए दोनों मिट्टी लाने चौर के लिए निकले। राहुल ट्रैक्टर चला रहा था और रोहित पास की सीट पर बैठा था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News