पोठिया के टी प्रोसेसिंग प्लांट का किस्मत बदलेगी जीविका

Aug 29, 2025 - 04:30
 0  0
पोठिया के टी प्रोसेसिंग प्लांट का किस्मत बदलेगी जीविका
भास्कर न्यूज | किशनगंज महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित टी प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग इकाई, पोठिया के संचालन का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, अभिलाषा कुमारी शर्मा ने महानंदा जीविका एफपीसी के शेयरधारक जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि किशनगंज जिला में चायपत्ती की खेती और पत्ता तोड़ने के कार्य से जुड़े किसानों के लिए यह लाभकारी होगा। उन्होंने बताया कि जीविका दीदियां नारी शक्ति हैं। वे अब टी फैक्ट्री का संचालन करेंगी। चाय पत्ता की खेती करने वाली जिले की जीविका दीदियों के लिए आर्थिक स्वावलंबन का आधार बनेगा। आने वाले समय में महानंदा लीफ के नाम से इस फैक्ट्री में बनी चाय, देश दुनिया में अपनी पहचान बनाएगी। इस अवसर पर डीएम विशाल राज ने बताया कि स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत इस टी प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग इकाई कालिदास किस्मत, कचकेचिपाड़ा, पोठिया में निर्माण किया गया था। मुख्य अतिथियों ने जीविका किशनगंज की दीदियों द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टाल का भी भ्रमण किया। लाभार्थी जीविका दीदियों को सामुदायिक निवेश निधि, बैंक लिंकेज, इंडिविजुअल इंटरप्राइज के लिए डमी चेक प्रदान किया गया। वहीं खुशी सीएलएफ अंतर्गत दीदी अधिकार केंद्र शुभारंभ के लिए डमी चाबी प्रदान किया गया। इससे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। जीविका दीदियों ने स्वागतगान गा कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा टी फैक्ट्री परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय किसान शिखा और आरती दीदी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि महानंदा एफपीसी के गठन से चाय पत्ता की खेती से जुड़े किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य मिल रहा है। बिचौलियों से मुक्ति मिली है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जीविका निदेशक उद्यम विनय कुमार राय, डीपीएम जीविका अनुराधा चंद्रा उपस्थित थीं। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी एवं अन्य मौजूद थे। विभिन्न उत्पादों के स्टाल का किया निरीक्षण

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News