पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी:5 युवती और 9 ग्राहकों को पकड़ा; 2 नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू

Aug 9, 2025 - 08:30
 0  0
पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी:5 युवती और 9 ग्राहकों को पकड़ा; 2 नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू
पूर्णिया के हरदा बाजार रेड लाइट एरिया में शुक्रवार शाम पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने देह व्यापार के धंधे से जुडी 5 युवतियों और 9 ग्राहकों को पकड़ा है। दो नाबालिग लड़कियों का भी रेस्क्यू किया गया है। रेड 2 घंटे तक चली। जिस्मफरोशी के दलदल में धकेली गई एक किशोरी में मुजफ्फरपुर, जबकि दूसरी पूर्णिया की ही रहने वाली है। पुलिस ने उन घरों को सील कर दिया है, जहां चोरी छिपे देह व्यापार का धंधा चल रहा था। रेड सदर प्रभारी SDPO कौशल किशोर कमल और सबेरा एनजीओ के नेतृत्व में किया गया। पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। जिसके बाद देह व्यापार के धंधे से जुडी युवतियों और ग्राहकों को खदेड़कर पकड़ा गया। 2 नाबालिग को बचाया मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि छापेमारी की ये कार्रवाई सवेरा एनजीओ की सूचना पर की गई। सबेरा एनजीओ को बाहर से लड़कियों को हरदा रेड लाइट एरिया में लाए जाने की सूचना थी। जिसके बाद एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल के नेतृत्व एक स्पेशल टीम गठित की गई। गठित टीम में मरंगा थाना की पुलिस के अलावा महिला थाना के पुलिस कर्मी और पदाधिकारी शामिल थे। रेड लाइट एरिया में पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने कई घरों में छापेमारी की और देह व्यापार से जुड़ी 5 युवतियों और 9 ग्राहकों को भागने के क्रम में पकड़ा। सभी से बारीकी से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू कराया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News