जमुई में दो पक्षों में मारपीट, एक गंभीर:जमुई में 5 कट्ठा जमीन को लेकर रिश्तेदार ने कुल्हाड़ी से किया वार, सदर अस्पताल में भर्ती

Aug 13, 2025 - 16:30
 0  0
जमुई में दो पक्षों में मारपीट, एक गंभीर:जमुई में 5 कट्ठा जमीन को लेकर रिश्तेदार ने कुल्हाड़ी से किया वार, सदर अस्पताल में भर्ती
जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के ओझवाडीह गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से हमला किया गया। घायल की पहचान अंतू यादव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अंतू यादव का अपने गोतिया इंद्रदेव यादव, सुखदेव यादव, प्रकाश यादव, राजिंदर यादव, प्रमोद यादव और पंकज यादव से 5 कट्ठा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। अंतू का कहना है कि उनके पास जमीन के सभी कागजात मौजूद हैं और वह वर्षों से उसकी जुताई करते आ रहे हैं। बुधवार को जबरन मेरे गोतिया के द्वारा उक्त जमीन की जुताई कर रहे थे। जब हम इसका विरोध किए तो गोतिया ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में अंतू यादव के सिर पर गहरी चोट लगी, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई खैरा थाने के प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और लिखित आवेदन मिलने पर आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News