गयाजी में आज तीन घंटे तक बिजली गुल रहेगी:पितृपक्ष मेले की तैयारी, 11केवी जीएम फीडर से सप्लाई ठप रहेगी; एचटी लाइन में काम होगा

Aug 17, 2025 - 08:30
 0  0
गयाजी में आज तीन घंटे तक बिजली गुल रहेगी:पितृपक्ष मेले की तैयारी, 11केवी जीएम फीडर से सप्लाई ठप रहेगी; एचटी लाइन में काम होगा
गयाजी में आज(रविवार) तीन घंटे तक बिजली कटेगी। पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर 11 केवी जीएम फीडर से सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान एचटी लाइन में रिकंडक्टरिंग का काम होगा। साथ जर्जर तार-पोल को भी ठीक किया जाएगा। बिजली विभाग के इंजीनियर प्रेम कुमार मणि ने बताया कि यह काम कवरड कंडक्टर बिछाने के लिए किया जा रहा है। ताकि पितृपक्ष मेले के समय बिजली आपूर्ति बेहतर और सुरक्षित रहे। विभाग का उद्देश्य यह है कि भारी भीड़ और विशेष अवसर पर कहीं भी बिजली बाधित न हो। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील शटडाउन से कई इलाके प्रभावित रहेंगे। इनमें जयप्रकाश नगर, समीर तकिया, दुर्गा स्थान, सिंघरा स्थान और बथान पर प्रमुख रूप से शामिल है। मेंटेनेंस कार्य जरूरी है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की तकनीकी खराबी और सप्लाई में कोई दिक्कत न हो। जरूरत पड़ने पर समय सीमा बढ़ भी सकती है। समय से अपना जरूरी काम निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इंजीनियर प्रेम कुमार मणि ने आगे कहा कि विभाग मेले की अवधि में चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए विशेष तैयारी कर रहा है। उपभोक्ताओं की थोड़ी असुविधा लंबे समय तक मिलने वाली सुविधा और सुरक्षा के लिए है। इसलिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News