औरंगाबाद में एक-47 के 81 कारतूस बरामद:जंगल में पत्थर के नीचे नक्सलियों ने छिपाकर रखा था, सर्च ऑपरेशन में कार्रवाई

Aug 14, 2025 - 00:30
 0  0
औरंगाबाद में एक-47 के 81 कारतूस बरामद:जंगल में पत्थर के नीचे नक्सलियों ने छिपाकर रखा था, सर्च ऑपरेशन में कार्रवाई
औरंगाबाद में नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी दौरान बुधवार को देव थानाक्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान पता चला कि नक्सलियों ने पत्थर के नीचे एके-47 के 81 कारतूस छिपा कर रखे थे। जिसे जवानों ने बरामद किया। एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। बुधवार को देव थाना की पुलिस और सीआरपीएफ ब्रेवो 47 कंपनी के जवानो सागरपुर ढक पहाड़ी के जंगली क्षेत्र में डीसीएमडी मशीन से सर्च अभियान चला रहे थे। तभी तेज बीप की आवाज निकालने लगी। इसके बाद जवान चौकन्ना हो गए। इस दौरान आसपास के पत्थरों को हटाकर जांच की गई। जिसमें एके - 47 कारतूस बरामद किए गए। अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध देव थाना में कांड संख्या 196/25 दर्ज की गई है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एक सप्ताह पहले भी मदनपुर में बरामद हुए थे एके-47 के 139 कारतूस एक सप्ताह पहले मदनपुर थाना की पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चला कर एके -47 के 139 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। नक्सलियों ने लंगूराही पहाड़ में कारतूस छिपाए थे। एसपी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल गिरा है। साथ ही पुलिस की टीम नक्सल प्रभावित इलाकों में काफी हद तक नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने में सफल हुई है। उन्होंने बताया कि बार यह अधिकारियों के निर्देश पर लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान मदनपुर तथा देव के अति नक्सल प्रभावित इलाके में लंगूराही पचरुखिया और लड्डूईया पहाड़ में नक्सलियों के प्लांट किए गए बम और हथियारों का जखीरा बरामद किए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News