ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करने की दी ट्रेनिंग:मुजफ्फरपुर में राजस्व महा अभियान का आयोजन, 20 सितंबर तक प्रखंड में लगेंगे शिविर

Aug 15, 2025 - 00:30
 0  0
ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करने की दी ट्रेनिंग:मुजफ्फरपुर में राजस्व महा अभियान का आयोजन, 20 सितंबर तक प्रखंड में लगेंगे शिविर
मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड सभागार में गुरुवार को सीओ विश्वजीत कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय राजस्व महा अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। बैठक में सीओ और राजस्व अधिकारी जीतेन्द्र कुमार ने अभियान के चार मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटियों का सुधार, ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करना, उत्तराधिकार के आधार पर नामांतरण, बंटवारे के आधार पर नामांतरण की जानकारी दी गई। इसके लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रखंड में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहां आवेदन लेकर जांच के बाद निष्पादन किया जाएगा। बैठक में मुखिया बैजू प्रसाद यादव ने दाखिल-खारिज, हिस्से से अधिक जमीन बिक्री, चकबंदी और सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीन परिवारों को बासकित पर्चा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि ग्राम पंचायत से लिखित आवेदन सीओ को दिया जाए, ताकि जांच के बाद कार्रवाई हो सके। जांच के बाद एफआईआर दर्ज होगी सरोज सहनी ने शिकायत की कि दाखिल-खारिज प्रक्रिया में गैर-व्यक्ति आपत्ति लगाकर लोगों को परेशान करते हैं और आपत्ति हटाने के लिए मोटी रकम की मांग करते हैं। इस पर सीओ ने कहा कि ऐसे आपत्तिकर्ताओं की पहचान कर जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। भू-माफिया पर कार्रवाई की चेतावनी कर्णपुर उत्तरी के सरपंच मो. अब्दुल कादिर ने शांतिपुर में रामजानकी की जमीन पर भू-माफिया कब्जे का आरोप लगाया। सीओ ने तुरंत राजस्व कर्मचारी से रिपोर्ट तलब की और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News