हर विधानसभा में डिजिटल लाइब्रेरी, हाई स्पीड इंटरनेट होगा:छात्रों की साइकिल और छात्रवृत्ति का पैसा सीधे खाते में जाएगा; नीतीश कैबिनेट में 36 एजेंडों पर मुहर
बिहार के बच्चों और युवाओं की पढ़ाई को आसान और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी योजना (MMDLY) शुरू की है। इस योजना के लिए सरकार ने 94 करोड़ 50 लाख 47 हजार रुपए मंजूर किए हैं। अब राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में एक डिजिटल लाइब्रेरी सेंटर खोली जाएगी, ताकि छात्र और युवा ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। इसके अलावा अब बिहार में साइकिल और छात्रवृत्ति का पैसा भी सीधे खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में 36 एजेंडों पर मुहर लगी है। डिजिटल लाइब्रेरी योजना से क्या फायदा होगा? हर डिजिटल लाइब्रेरी सेंटर में क्या होगा ? नीतीश कैबिनेट में क्या-क्या फैसले हुए कैबिनट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में जो घोषणाएं की हैं, उस पर स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें आशा, ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी, मिड डे मीड योजना के रसोइया, रात्रि प्रहरी के मानदेय में वृद्धि का ऐलान सीएम नीतीश कुमार पहले ही कर चुके थे। आज की बैठक में इस प्रस्तावों पर अपनी मुहर भी लगा दी। वहीं एक दिन पहले उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली जाने वाली चौथी और पांचवीं चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में डोमिसाइल नीति लागू करने कर ऐलान किया था। अब इसे भी कैबिनेट में पास कर दिया। नौकरियों में बिहारियों को प्राथमिकता बिहार के किसी भी बोर्ड के मैट्रिक और इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग की नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। यह नियम शिक्षक के अलावा क्लर्क, लाइब्रेरियन की बहाली में भी लागू होंगे। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई और सेवा शर्त) नियमावली 2025" में संशोधन के बाद अब बिहार के शैक्षणिक योग्यता प्राप्त अभ्यर्थियों को स्कूल शिक्षक के पद पर पहले से ज्यादा संख्या में नियुक्त होने का मौका मिलेगा। यानी डोमिसाइल लागू हुआ है। इसके तहत जो अभ्यर्थी राज्य के निवासी है, जिन्होंने राज्य से मैट्रिक इंटर की परीक्षा दी है। उनको प्राथमिक देने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग से जो बहाली होगी उसमें उनको प्राथमिकता दी जाएगी। रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ा बिहार के जिन स्कूलों में लैब, कंप्यूटर, खेल सामग्री जैसी चीजें हैं, वहां काम करने वाले रात के पहरेदार (रात्रि प्रहरी) का वेतन (मानदेय) बढ़ा दिया गया है। रसोइयों का मानदेय बढ़ा मध्याह्न भोजन योजना (PM पोषण) में काम करने वाली रसोईया-सह-सहायकों को अब हर महीने 3,300 रुपए मिलेंगे। पहले उन्हें 1,650 रुपए मिलते थे। शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों का वेतन दोगुना मध्य विद्यालयों में पढ़ाने वाले पार्ट टाइम शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों को अब 8,000 की जगह 16,000 रुपए महीना मिलेगा। उनकी सालाना वेतनवृद्धि भी 200 से बढ़ाकर 400 रुपए कर दी गई है। किशोरी स्वास्थ्य योजना का लाभ 7वीं से 12वीं तक की लड़कियों को “मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना” के तहत DBT के जरिए पैसा मिलेगा। इसके लिए 1 अप्रैल से 31 जुलाई 2025 तक 75% उपस्थिति जरूरी है। छात्रवृत्ति योजना 9वीं और 10वीं के लड़के-लड़कियों को “मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना” के तहत DBT से आर्थिक मदद दी जाएगी। इसमें भी 75% उपस्थिति जरूरी है। साइकिल योजना 9वीं कक्षा के बच्चों को “मुख्यमंत्री साइकिल योजना” के तहत DBT से पैसे मिलेंगे, बशर्ते उनकी 75% उपस्थिति हो। मुंगेर विश्वविद्यालय में नई नियुक्तियां मुंगेर विश्वविद्यालय में 151 पुराने पद खत्म कर अब 167 नए पद (शिक्षक और कर्मचारी) बनाए जाएंगे। साथ ही 20 नए पोस्ट ग्रेजुएट विभाग खोले जाएंगे। बालिका पोशाक योजना 9वीं से 12वीं तक की लड़कियों को “मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना” के तहत 75% उपस्थिति पर कपड़ों के लिए DBT से पैसे मिलेंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0