हजार रुपए में भाड़े पर पिस्टल लेकर डाला वीडियो-फोटो, गिरफ्तार:वायरल होने के बाद पकड़ाए 4 लोग, 2 नाबालिग भी शामिल; कहा- फायरिंग नहीं की थी

Aug 20, 2025 - 16:30
 0  0
हजार रुपए में भाड़े पर पिस्टल लेकर डाला वीडियो-फोटो, गिरफ्तार:वायरल होने के बाद पकड़ाए 4 लोग, 2 नाबालिग भी शामिल; कहा- फायरिंग नहीं की थी
पुनपुन थाना क्षेत्र के लोदीपुर के रहने वाले कुंदन कुमार (21) का सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ था। पटना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कुंदन समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से दो नाबालिग हैं। पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने बताया है कि इनलोागों ने हथियार खरीदकर सिर्फ सोशल मीडिया पर उसके साथ तस्वीर शेयर की थी। फायरिंग वगैरह नहीं की थी। हथियार के साथ सभी ने ली थी तस्वीर सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ने सभी पैरेंट्स से अपने बच्चों पर ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि माता पिता बदलते परिवेश में अपने बच्चों की गतिविधि पर ध्यान दें, ताकि अपराध के दलदल में उनके बच्चे फंसने से पहले बच जाएं। कहा कि पुनपुन में जो हथियार मिले हैं, इसमें नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। इनकी गलती सिर्फ इतनी है कि उन्हें किसी ने हथियार उपलब्ध कराया और सभी ने उस हथियार के साथ अपनी अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसी में सभी फंसते चले गए। इनके अलावा कुछ और लड़कों के भी नाम सामने आए हैं। जिनसे पूछताछ हुई है। हालांकि इनके खिलाफ फिलहाल ठोस सबूत नहीं मिलने के चलते नहीं पकड़ा गया है। अगर इनकी भी तस्वीर सोशल मीडिया या अन्य मध्यम से हथियार के साथ सामने आती है, तो इनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पैसा देकर गिरवी रखी थी पिस्टल पकड़े गए एक आरोपियों में से एक ने बताया है कि उसे किसी दूसरे ने 1000 रुपए में अपनी पिस्टल गिरवी रखकर गया था। बराबर उसे बुलाने पर भी रुपए नहीं लौटा रहा था और ना सामने आ रहा था। फिलहाल इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर 3 हथियार बरामद किए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News