सीपीआई का दो दिवसीय 10वें जिला सम्मेलन में 25 प्रस्ताव पारित

Aug 25, 2025 - 04:30
 0  0
सीपीआई का दो दिवसीय 10वें जिला सम्मेलन में 25 प्रस्ताव पारित
सिटी रिपोर्टर| शेखपुरा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दो दिवसीय 10वें जिला सम्मेलन में 35 सदस्यीय नई जिला परिषद का गठन किया गया। सर्वसम्मति से प्रभात कुमार पांडेय को जिला सचिव तथा गुलेश्वर यादव और निधीश कुमार गोलू को सहायक सचिव चुना गया। सम्मेलन में बरबीघा को अनुमंडल बनाने, जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज एवं केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, कृषि आधारित उद्योग लगाने, पत्थर व्यवसायियों को लीज की सुविधा देने, प्याज भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाने और घाटकुसुंभा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने समेत 25 प्रस्ताव पारित किए गए। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर गरीब, दलित, अल्पसंख्यक एवं महिलाओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। इसके खिलाफ इंडिया गठबंधन द्वारा निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना गांधी मैदान में रैली से होगा, जिसमें शेखपुरा से 5000 कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब नारा दे रही है। 2005 से 2025 अब नहीं नीतीश। सम्मेलन में विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु अंचल और जोन स्तर पर कार्यकर्ता बैठकों तथा बूथ स्तर पर युवा सदस्यता अभियान चलाने की रणनीति भी तय हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News