सीतामढ़ी पुलिस केंद्र का DIG ने किया दौरा:ट्रेनिंग सिपाहियों से की बात, रहने-खाने की व्यवस्था की जांच

Aug 20, 2025 - 20:30
 0  0
सीतामढ़ी पुलिस केंद्र का DIG ने किया दौरा:ट्रेनिंग सिपाहियों से की बात, रहने-खाने की व्यवस्था की जांच
तिरहुत क्षेत्र, मुजफ्फरपुर के पुलिस उप-महानिरीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने बुधवार को सीतामढ़ी पुलिस केंद्र का दौरा किया। उन्होंने नव-नियुक्त सिपाहियों के प्रशिक्षण, मेस और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। DIG कुशवाहा ने डेढ़ घंटे तक पुलिस लाइन में प्रशिक्षु सिपाहियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने सिपाहियों के रहने, खाने और प्रशिक्षण सुविधाओं की जांच की। प्रशिक्षुओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद निरीक्षण के दौरान सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक अमित रंजन मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस उपाधिकारी (मुख्यालय-1), पुलिस उपाधिकारी (रक्षित), पुलिस उपाधिकारी (साइबर) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर भी उपस्थित थे। DIG ने कहा कि अच्छी व्यावहारिक और मानवीय व्यवस्था से पुलिस की कार्य-क्षमता और अनुशासन में सुधार आता है। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य नए सिपाहियों के जीवन-स्तर को मजबूत बनाना और उनकी पेशेवर क्षमता को बढ़ावा देना था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News