सीतामढ़ी को अमृत भारत ट्रेन की सौगात:अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी, दोपहर 2:30 बजे दिल्ली के लिए निकलेगी

Aug 7, 2025 - 20:30
 0  0
सीतामढ़ी को अमृत भारत ट्रेन की सौगात:अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी, दोपहर 2:30 बजे दिल्ली के लिए निकलेगी
सीतामढ़ी अब देश की राजधानी दिल्ली से और अधिक करीब हो जाएगी। भारतीय रेल द्वारा अत्याधुनिक अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। इस ट्रेन का संचालन सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच किया जाएगा। यह रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुज़रेगी। 8 अगस्त को किया जाएगा उद्घाटन इस नई रेल सेवा का उद्घाटन 8 अगस्त को किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह स्वयं सीतामढ़ी से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह उद्घाटन ट्रेन गाड़ी संख्या 05599 (सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल) के रूप में चलाई जाएगी। सीतामढ़ी से 14:30 बजे होगी रवाना अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से 14:30 बजे रवाना होगी। यह बैरगनिया (15:15), रक्सौल (16:10), नरकटियागंज (17:15), बगहा (18:20), सिसिवा बाजार (19:55), कप्तानगंज (20:30), गोरखपुर (21:30), बस्ती (22:45), गोंडा (00:35), लखनऊ (03:40), कानपुर सेंट्रल (06:00), टुंडला (09:10), गाजियाबाद (12:15) होते हुए 14:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह रूट उत्तर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी सुलभ आवागमन की सुविधा देगा। इस ट्रेन में अत्याधुनिक कोच, बेहतर स्वच्छता सुविधा, आरामदायक सीटिंग और डिजिटल डिस्प्ले जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। लंबी दूरी की यात्रियों को मिलेगा लाभ यह ट्रेन विशेषकर उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी जो अब तक लंबी दूरी की यात्रा के लिए परेशान रहते थे। पुनौरा धाम में बन रहे सीता मंदिर परिसर, रामायण सर्किट और धार्मिक पर्यटन के विकास के बीच अमृत भारत ट्रेन का परिचालन नई अवसरों का द्वार खोलेगा। इससे सीतामढ़ी के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लोगों की पहुंच राजधानी तक सुगम होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News