सहरसा-मधेपुरा रेल लाइन पर मिला अज्ञात शव:शरीर पर मिले गहरे जख्म के निशान, स्थानीय लोग बोले- हत्या कर बॉडी को फेंका

Aug 28, 2025 - 16:30
 0  0
सहरसा-मधेपुरा रेल लाइन पर मिला अज्ञात शव:शरीर पर मिले गहरे जख्म के निशान, स्थानीय लोग बोले- हत्या कर बॉडी को फेंका
सहरसा-मधेपुरा रेल लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है। शव हटिया गाछी मोहल्ले के पास रेल लाइन के उत्तर में पटरी से पूर्व की तरफ स्थित था। अज्ञात शव मिलने सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ देखने के लिए इकट्ठा हो गई। लेकिन अब तक शव शिनाख्त नहीं हो सका है। एफएसएल की टीम घटनास्थल का मुहाना कर तहकीकात मे जुटी है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 साल आंकी गई है। शव के पैर और सर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। शव से निकल रही दुर्गंध से अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत करीब 2 दिन पहले हुई है। फोरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण स्थानीय लोगों की सूचना पर सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, सब इंस्पेक्टर सनोज वर्मा और RPF की टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मामले की हर पहलू से जांच जारी सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन के पास फेंका गया है। पुलिस का कहना है ट्रेन से युवक गिरने से मौत हुई है लेकिन फिर भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण सामने आ सकेंगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News