श्रद्धालु आसपास कर सकते है भ्रमण:अब श्रद्धालु कर सकेंगे ई-पिंडदान... पूजा-पाठ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू

Aug 22, 2025 - 04:30
 0  0
श्रद्धालु आसपास कर सकते है भ्रमण:अब श्रद्धालु कर सकेंगे ई-पिंडदान... पूजा-पाठ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू
देश-विदेश व राज्य में रहने वाले लोग अब गयाजी में ई-पिंडदान कर सकेंगे। यही नहीं, श्रद्धालु पूजा-पाठ करने के लिए एडवांस में बुकिंग भी कर सकेंगे। यह सब हो सकेगा पयर्टन विभाग के विशेष पैकेज के तहत। विभाग ने अपना भ्रमण पैकेज जारी किया है। इसके जरिए श्रद्धालुओं को न केवल गया जी पहुंच कर पिंडदान करने का मौका मिलेगा, बल्कि धार्मिक अनुष्ठान पूरा करने में पर्यटन विभाग की विशेष मदद भी मिलेगी। जो श्रद्धालु खुद यात्रा नहीं कर सकते हैं, उनके लिए ई पिंडदान की सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। दरअसल, अपने पूज्य पितरों को तर्पण व पिंडदान के लिए गयाजी में 6-21 सितंबर तक पितृपक्ष के दौरान पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पितरों को तर्पण व पिंडदान के लिए गवाजी आते हैं। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष यात्रा पैकेज की पूरी जानकारी बुकिंग के लिए जारी कर दी है। पांच तरह के टूर पैकेज... 13,450 रुपए से शुरू श्रद्धालु पिंडदान करने के बाद आसपास के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं। इसके लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पांच तरह का टूर पैकेज तैयार किया है। श्रद्धालु पर्यटन निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन पैकेज के तहत बुकिंग करा सकते हैं। पांच तरह के पैकेन में पटना-पुनपुन-गया का एक दिन का पैकेज, एक रात और दो दिनों का पटना-पुनपुन-नालंदा-राजगीर-पटना भ्रमण का पैकेज है। वहीं गयाजी का एक दिन का पैकेज, गयाजी का एक रात और दो दिनों का पैकेज तथा गया-बोधगया, राजगीर-नालंदा-गयाजी का एक रात और दो दिनों का पैकेज है। एक व्यक्ति, दो व्यक्ति या चार व्यक्ति बजट होटल, टू स्टार, थ्री स्टार होटल या रिसॉर्ट की श्रेणी के तहत पैकेज बुक करा सकते हैं। 13,450 रुपए से यह पैकेज शुरू है। वहीं देश-विदेश में रहने वाले वे श्रद्धालु, जो गयाजी आने में असमर्थ हैं, वे ई-पिंडदान की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। श्रद्धालु 23 हजार रुपए में ई-पिंडदान पैकेन बुक करा सकते हैं। पुरोहित के द्वारा गयाजी के विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और पलगु नदी पर पिंडदान/तर्पण कराया जाएगा। मंत्रोच्चार, दान-दक्षिणा एवं पूजा सामग्री, विधि-विधान का सम्पूर्ण वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ पेन ड्राइव में पंडाजी उन्हें उपलब्ध कराएंगे। पैकेज की बुकिंग के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की वेबसाइट https://bstdc.bihar.gov.in/ पर जा सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News